मिजोरम के मुख्यमंत्री पी ललथनहवला ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस फिर से सत्ता में आई तो सत्तारूढ़ पार्टी राज्य की शराब नीति पर चर्चों के साथ विचार-विमर्श करेगी।
मिजोरम में शराब एक विवादित मुद्दा बन गया है। राज्य विधानसभा की 40 सीटों के लिए 28 नवम्बर को मतदान होगा।
पूर्वोत्तर क्षेत्र में मिजोरम ही एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है।
ललथनहवला ने एक बयान में कहा कि मिजोरम मद्य (निषेध और नियंत्रण) अधिनियम, 2014 को कुल निषेध व्यवस्था के अपने लक्ष्यों में असफल होने के बाद उनकी सरकार ने शुरू किया था।
उन्होंने कहा,‘‘यदि एमएलपीसी अधिनियम,2014 मिजोरम और लोगों के अच्छा नहीं है तो हम चर्चों से परामर्श करके अपनी शराब नीति निर्धारित करेंगे।’’
एमएनएफ उम्मीदवार की संपत्ति में सात गुना इजाफा
आइजोल, 22 नवम्बर (भाषा) मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरिनलियाना सैलो की कुल परिसंपत्तियां पिछले पांच वर्ष में 797 प्रतिशत बढ़ी है। दो संगठनों की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है।
आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करते हुए मिजोरम इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पाया कि सैलो ने आगामी चुनाव के लिए सौंपे अपने हलफनामे में 3,22,85,100 रुपये की कुल संपत्तियों की घोषणा की है।
2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार उन्होंने 36,01,219 रुपये की कुल संपत्तियों की घोषणा की थी।