यूपी उपचुनाव में मायावती का नहीं खुला खाता, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बसपा न जीते, सपा को जिता दिया

By भाषा | Published: October 25, 2019 02:16 PM2019-10-25T14:16:33+5:302019-10-25T14:16:33+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर मायावती ने एक अन्य टवीट में कहा, ''हरियाणा की जनता भी भाजपा सरकार के कुशासन से दुःखी थी और इनसे मुक्ति चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया।''

Mayawati's no open account in UP by-election, serious allegations against BJP, said- BSP does not win, SP won | यूपी उपचुनाव में मायावती का नहीं खुला खाता, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बसपा न जीते, सपा को जिता दिया

पार्टी के लोग इसे अच्छी तरह समझ रहे हैं ।

Highlightsउन्होंने कहा, ''इससे बसपा वोटर तो नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए।''पचुनाव में पूरी कोशिश की कि सपा को कुछ सीटें मिलें और बसपा को एक भी सीट नहीं मिले।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की पराजय पर कहा है कि भाजपा ने बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के लिए साजिश की है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, ''उप्र विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा ने इस उपचुनाव में पूरी कोशिश की कि सपा को कुछ सीटें मिलें और बसपा को एक भी सीट नहीं मिले। पार्टी के लोग इसे अच्छी तरह समझ रहे हैं ।''

उन्होंने कहा, ''बसपा कार्यकर्ता इस षडयंत्र को नाकाम करने के लिए जी-जान से जुटेंगे।'' हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर मायावती ने एक अन्य टवीट में कहा, ''हरियाणा की जनता भी भाजपा सरकार के कुशासन से दुःखी थी और इनसे मुक्ति चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया।''

उन्होंने कहा, ''इससे बसपा वोटर तो नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए।'' मायावती ने कहा कि इसीलिए बसपा हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट जीतने में भले ही सफल नहीं हो सकी, लेकिन पार्टी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बसपा के खाते में एक भी सीट नहीं आयी है। भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल :सोनेलाल: ने आठ और सपा ने तीन सीटें जीती हैं । 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्य में विधान सभा की 11 सीटों पर हुये उपचुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुल पाने का दोष भाजपा पर मढ़ते हुये गुरुवार को कहा कि भाजपा ने बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने देने के लिए सपा को कुछ सीटों पर जिता दिया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मायावती ने इसे भाजपा का षड्यंत्र क़रार देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिये यह षड्यंत्र रचा गया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा द्वारा इस उपचुनाव में सपा को कुछ सीटें जिताने और बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं।”

मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इनके इस षडयंत्र को नाकाम करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 11 सीट पर हुये उपचुनाव में भाजपा को सात, सपा को तीन और अपना दल को एक सीट मिली है। बसपा के क़ब्ज़े वाली जलालपुर सीट भी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार ने जीत ली। 

Web Title: Mayawati's no open account in UP by-election, serious allegations against BJP, said- BSP does not win, SP won

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे