मायावती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ किया विश्वासघात

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2019 10:32 AM2019-04-21T10:32:33+5:302019-04-21T11:31:02+5:30

मायावती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है जोकि सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

mayawati attacks on narendra modi and said he did not fulfill promise | मायावती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ किया विश्वासघात

मायावती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ किया विश्वासघात

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमवावर हैं। उन्होंने रविवार (21 अप्रैल) को पीएम मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात करना बताया है।  

मायावती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है जोकि सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

आगें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की और स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, लेकिन बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान किया। साथ ही साथ व्यापक जनहित व देशहित के लिए आपस में गठबंधन किया, जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।

इससे पहले उन्होंने शनिवार को सवाल उठाया था कि चुनाव आयोग के पास ऐसा कौनसा अधिकार है जिससे पीएम के विमान की तलाशी पर रोक है व ऐसा करने पर आइएएस पर्यवेक्षक को निलम्बित कर दिया गया। बीएसपी पूर्व सीईसी कुरैशी से सहमत है कि ऐसी कार्रवाई अनुचित है। आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए ना कि पीएम मोदी को हर प्रकार की खुली छूट।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Bahujan Samaj Party's (BSP) Chief and Uttar Pradesh's former Chief Minister Mayawati is constantly attacking Prime Minister Narendra Modi. BSP Supremo attacked PM Modi through tweet, in which she has alleged PM Modi for betrayal with the 22 million people of Uttar Pradesh.


Web Title: mayawati attacks on narendra modi and said he did not fulfill promise