लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र संकटः कांग्रेस के विधायक जयपुर से मुंबई रवाना, पांच दिन से यहां रुके थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2019 15:28 IST

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से यहां दिल्ली राजमार्ग पर एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। विधायक एक बस से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए जहां से उनका मुंबई जाने का कार्यक्रम है।

Open in App
ठळक मुद्देपांडे ने इन विधायकों की रवानगी से पहले कहा, ‘‘महराष्ट्र के हमारे नवनिर्वाचित विधायक पिछले पांच दिनों से यहां रह रहे थे।महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा के साथ सरकार बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी।

कई दिन से जयपुर में टिके महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को रिसोर्ट से रवाना हो गए और उनका हवाई मार्ग से मुंबई लौटने का कार्यक्रम है।

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से यहां दिल्ली राजमार्ग पर एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। विधायक एक बस से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए जहां से उनका मुंबई जाने का कार्यक्रम है। कांग्रेस महासचिव अनिवाश पांडे ने इन विधायकों की रवानगी से पहले कहा, ‘‘महराष्ट्र के हमारे नवनिर्वाचित विधायक पिछले पांच दिनों से यहां रह रहे थे। वे राजस्थान के आतिथ्य से खुश हैं।’’ 

मूल सिद्धांतों को कायम रखते हुए महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सहयोग करेगी कांग्रेस : पांडे

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर व अपने मूल सिद्धांतों व मूल्यों को बनाए रखते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा के साथ सरकार बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर जल्द ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ विचार विमर्श करेगा। उन्होंने यहां एक रिसार्ट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जनता ने चार दलों को खंडित जनादेश दिया है और वहां एक गठबंधन सरकार की जरूरत है। नयी सरकार के गठन में कांग्रेस क्या भूमिका निभा सकती है इसको लेकर हमारी चर्चा हुई है।'’

महाराष्ट्र में कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से इस रिसार्ट में रुके हुए थे और वे आज वापस रवाना हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘ इस पर दिल्ली में कांग्रेस की कार्यसमिति में चर्चा हुई जहां पार्टी नेताओं ने अपनी राय व नवनिर्वाचित विधायकों के सुझावों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया। यह तय किया गया कि कांग्रेस अपने मूल मूल्यों और सिद्धांतों पर बने रहते हुए, महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन में समर्थन करेगी ताकि भाजपा को दूर रखा जा सके।’’

पांडे ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में कल मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ विचार-विमर्श किया और यह तय किया गया कि नयी सरकार के गठन के लिए विचार-विमर्श एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। 

टॅग्स :इंडियामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जयपुरसोनिया गाँधीशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा