लाइव न्यूज़ :

महाविकास आघाड़ी सरकारः राकांपा-शिवसेना के रुख से कांग्रेस में नाराजगी, सहयोगी दल ही उद्धव सरकार को पंक्चर करेंगे क्या!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 8, 2021 18:52 IST

शिवसेना, राकांपा एवं कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी की सरकारः पदाधिकारियों ने दावा किया कि शिवसेना- राकांपा का गेम प्लान है कि वे कांग्रेस के वजनदार लोगों को अपने पाले में करके अपने संगठन को मजबूत करें.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने इन शिकायतों को देखते हुए प्रकरण की शिकायत प्रदेश समन्वय समिति से करने का फैसला किया है.कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को देवड़िया भवन में आयोजित की गई. शहर अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत समन्वय समिति से की जाएगी.

नागपुरः कांग्रेस के पदाधिकारियों में राकांपा एवं शिवसेना के रुख को लेकर नाराजगी फैल रही है. उनका कहना है कि प्रदेश में शिवसेना, राकांपा एवं कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी की सरकार है.

विपक्ष इसे तीन पहियों वाले रिक्शा की सरकार कह रहा है. ऐसे माहौल में शिवसेना एवं राकांपा द्वारा कांग्रेस में सेंध लगाई जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सहयोगी दल ही सरकार को पंक्चर करेंगे. कांग्रेस ने इन शिकायतों को देखते हुए प्रकरण की शिकायत प्रदेश समन्वय समिति से करने का फैसला किया है.

शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को देवड़िया भवन में आयोजित की गई. पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश कार्याध्यक्ष चंद्रकांत हांडोरे के समक्ष पदाधिकारियों ने शहराध्यक्ष, विकास ठाकरे के समक्ष शिवसेना एवं राकांपा द्वारा कांग्रेस में सेंध लगाने का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि अगर यह काम विपक्षी भाजपा करती तो समझ में आता. लेकिन अगर यह सहयोगी दल करेंगे तो उसे सहन क्यों करना.

पदाधिकारियों ने दावा किया कि शिवसेना- राकांपा का गेम प्लान है कि वे कांग्रेस के वजनदार लोगों को अपने पाले में करके अपने संगठन को मजबूत करें. कार्याध्यक्ष व शहर अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत समन्वय समिति से की जाएगी.

अगर भविष्य में भी ऐसा हुआ तो कांग्रेस के भी हाथ खोलने की अनुमति आलाकमान से मांगी जाएगी. बैठक में विधायक अभिजीत वंजारी, विशाल मुत्तेमवार, उमाकांत अग्निहोत्री, अतुल कोटेचा, अतुल लोंढे, गिरीश पांडव, उमेश डांगे आदि मौजूद थे.

कांग्रेस को किसने रोका: राकांपा दलों में सेंध लगानी की राजनीति को लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर राकांपा ने कहा है कि कांग्रेस को अपने लोगों को संभालना नहीं आता. अगर इन लोगों को राकांपा अधिक सुुविधाजनक लग रही है तो इसमें पार्टी की क्या चूक है.

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने राकांपा के कुछ पदाधिकारियों को टिकट दिया था. इनमें से कुछ आज कांग्रेस के नगरसेवक हैं. उस समय कांग्रेस में कोई चिंता नहीं थी. पार्टी नेताओं का स्पष्ट कहना है कि भले ही प्रदेश में महाविकास आघाड़ी की सरकार हो, लेकिन सभी दलों को अपना संगठन मजबूत करने का अधिकार है. इसके लिए कांग्रेस को किसी ने नहीं रोका है.

टॅग्स :कांग्रेसनागपुरउद्धव ठाकरेशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा