लाइव न्यूज़ :

MP Taza Khabar: भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध, स्वागत में लगे पोस्टर पर स्याही फेंककर फाड़ा

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 12, 2020 10:31 IST

MP Taza Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मध्य प्रदेश में यह राजनीतिक स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया आज (12 मार्च) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में उनके पोस्टर पर स्याही फेंकी गई है। 

भोपालःमध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए और वह आज (12 मार्च) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारियां की ही हुई हैं। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में उनके पोस्टर पर स्याही फेंकी गई है। 

दरअसल, भोपाल में पॉलिटेक्निक चौराहा के पास बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों पर सिंधिया की तस्वीर लगी हुई है, जिस पर स्याही फेंकी गई है। पोस्टर का एक हिस्सा फटा हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सिंधिया के पोस्टर पर किसने स्याही फेंकी है। 

बताते चलें ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आने से पहले बीजेपी ने शहर में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखा जा रहा है। बीजेपी जो पोस्टर लगाए हैं उसमें लिखा गया है, 'स्वागत, वंदन, अभिनंदन।'       

सिंधिया के भोपाल आने को लेकर कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि वह गुरुवार शाम 4 बजे यहां पहुंचेगें। सिंधिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंधिया के यहां आने के बाद हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सिंधिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है। 

सूत्रों ने बताया कि सिंधिया खेमे के जिन 19 विधायकों ने बेंगलुरु से अपने त्यागपत्र दिये हैं वे भी गुरुवार को यहां पहुंचेगे। सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह आहत थे क्योंकि वह अपने पूर्व संगठन (कांग्रेस) में लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे थे।

Madhya Pradesh: Ink thrown on the picture of BJP leader #JyotiradityaScindia on a poster put up near Polytechnic Chouraha in Bhopal and a part of the poster torn. He is arriving in Bhopal today. pic.twitter.com/iBQYCh7vF2— ANI (@ANI) March 12, 2020

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मध्य प्रदेश में यह राजनीतिक स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। गुना के पूर्व सांसद के समर्थक विधायकों का दावा है कि सिंधिया अपनी ‘‘अनदेखी’’ से ‘‘क्षुब्ध’’ हैं। पिछले काफी समय से सिंधिया और कमलनाथ के बीच खींचतान की खबरें आ रही थीं। 

दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। हालांकि, समस्या हाल में तब बढ़ गई जब सरकार में सिंधिया समर्थकों को दरकिनार किये जाने और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की उनकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होने की खबरें आईं । ऐसी भी खबरें आई कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उनकी शिकायतें सुनने को तैयार नहीं था। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने हैं, जबकि प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च को बुलाया गया है। 

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भोपालमध्य प्रदेशकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा