बाढ़ में फंसी जनता, मामा हवा से जरा नीचे उतरकर भी देखो, दिग्विजय ने शिवराज के हवाई निरीक्षण पर कसा तंज

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 31, 2020 04:36 PM2020-08-31T16:36:15+5:302020-08-31T16:36:15+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंह ने बाढ़ का जायजा लेने हेतु शिवराज सिंह चौहान के हवाई दौरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सिंह विधानसभा क्षेत्र बुधनी की वाशिंगटन से बेहतर सड़कें और बाढ़ में फंसी गरीब जनता. मामा हवा से जरा जमीन पर उतर कर भी देखो.

Madhya Pradesh bhopal People stuck flood got down from the air and look Digvijay tightened on Shivraj's aerial inspection | बाढ़ में फंसी जनता, मामा हवा से जरा नीचे उतरकर भी देखो, दिग्विजय ने शिवराज के हवाई निरीक्षण पर कसा तंज

प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. पूरा परिवार इस समय अन्न के दाने-दाने को मोहताज है. (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे हवाई निरीक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में पानी से चौतरफा घिरे नाव में बैठा एक पूरा परिवार अपनी व्यथा सुना रहा है. लोगों का कहना है कि उन तक अब तक कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. उनके पास नाव में बैठे रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

भोपालः मध्य प्रदेश में आई बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के लिए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे हवाई निरीक्षण पर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ में फंसी गरीब जनता. मामा हवा से जरा नीचे उतरकर भी देखो. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंह ने बाढ़ का जायजा लेने हेतु शिवराज सिंह चौहान के हवाई दौरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सिंह विधानसभा क्षेत्र बुधनी की वाशिंगटन से बेहतर सड़कें और बाढ़ में फंसी गरीब जनता. मामा हवा से जरा जमीन पर उतर कर भी देखो.

उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में पानी से चौतरफा घिरे नाव में बैठा एक पूरा परिवार अपनी व्यथा सुना रहा है. लोगों का कहना है कि उन तक अब तक कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. उनके पास नाव में बैठे रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है. पूरा परिवार इस समय अन्न के दाने-दाने को मोहताज है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है. उन्होेंने आज वोट पर सवार हो कर होशंगाबाद में नर्मदा किनारे बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री अब तक राज्य के 5 बाढ़ प्रभावित जिलों होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर और हरदा का कई बार हवाई जायजा ले चुके हैं. उनके इस जायजा के बाद भी वायुसेना को बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए लगाया गया है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal People stuck flood got down from the air and look Digvijay tightened on Shivraj's aerial inspection

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे