लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 74.7 प्रतिशत, सक्रिय केस 9718

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 13, 2020 19:06 IST

राज्य में कोरोना की स्थिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे आने वाले त्योहारों जैसे गणेश उत्सव व मोहरम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन व समागम न हों यह सुनिश्चित किया जाए।

Open in App
ठळक मुद्देधार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हों, यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए।इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। कोरोना की समीक्षा में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारियों  ने भाग लिया।

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर  74.7 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिले मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता सुनिश्चित करें। 

राज्य में कोरोना की स्थिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे आने वाले त्योहारों जैसे गणेश उत्सव व मोहरम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन व समागम न हों यह सुनिश्चित किया जाए।

इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हों, यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री  ने दिवंगत प्रसिद्ध शायर  राहत इंदौरी की मृत्यु के संबंध में भी जानकारी ली। समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता में लगातार विस्तार हो रहा है। अब 20 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं।

अब तक कोरोना से प्रभावित 42 हजार 618 में से 31 हजार 835 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय केस 9 हजार 718 हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि होम आइसोलेशन तथा संस्थागत क्वारेंटाइन पर विस्तृत दिशा-निर्देश जिलों को जारी किए गए हैं।

जबलपुर, मुरैना, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सागर, इंदौर जिलों की समीक्षा भी की गई। कोरोना की समीक्षा में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारियों  ने भाग लिया।

टॅग्स :मध्य प्रदेश में कोरोनाकोविड-19 इंडियाशिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भोपालकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा