राम मंदिर भूमि पूजन: प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने किया भगवान राम को लेकर ट्वीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2020 01:43 PM2020-08-05T13:43:46+5:302020-08-05T13:48:15+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी।

Lord Ram is in love, compassion and justice: Rahul Gandhi tweets on Ram Temple Bhoomi Pujan in Ayodhya | राम मंदिर भूमि पूजन: प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने किया भगवान राम को लेकर ट्वीट

कांग्रेस के अलावा बसपा और सपा ने भी राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है

Highlights अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआप्रियंका गांधी ने कहा है कि दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बीच भगवान राम को लेकर एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। राम प्रेम हैं वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते राम करुणा हैं वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते राम न्याय हैं वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम सबके हैं और ऐसे में बुधवार को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहा भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बनना चाहिए।

उम्मीद है कि भावी पीढ़ियां भगवान राम के दिखाए रास्ते का पालन करेंगी : अखिलेश

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आशा जताई कि मौजूदा और भावी पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, "आशा है वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।" पूर्व मुख्यमंत्री ने 'जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान' से अपने ट्वीट की शुरुआत करते हुए कहा, "भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व एवं श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!"

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये : मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को देते हुए बुधवार को कहा कि अयोध्या विवाद में अदालत के फैसले को अब सभी लोगों को स्वीकार कर लेना चाहिये। मायावती ने ट्वीट कर कहा ''जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम मंदिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है।''

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ''लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसका अन्त किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। अदालत के फैसले के तहत ही आज यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है।'' बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का शुरू से ही कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसे पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये। बसपा की यही सलाह है।

Web Title: Lord Ram is in love, compassion and justice: Rahul Gandhi tweets on Ram Temple Bhoomi Pujan in Ayodhya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे