विधान सभा चुनावों के चलते बीजेपी ने बदली पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रथयात्रा की तारीख

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 23, 2018 04:11 PM2018-10-23T16:11:34+5:302018-10-23T16:11:34+5:30

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में रथयात्रा की तारीख बदलने का फैसला किया।’’ 

lok sabha elections bjp changed amit shah rath yatra dates in west bengal | विधान सभा चुनावों के चलते बीजेपी ने बदली पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रथयात्रा की तारीख

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले कुछ सालों से बंगाल को लेकर काफी गंभीर हैं। (फाइल फोटो)

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान को देखते हुए पश्चिम बंगाल में होने वाली ‘रथ यात्रा’ दो दिन के लिए टाल दी है। अब यह यात्रा तीन दिसंबर की बजाए पांच दिसंबर को होगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसका नेतृत्व करेंगे।

भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाह रथ यात्रा को बीरभूम स्थित मंदिरों की नगरी तारापीठ से रवाना करेंगे।

इस साल 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच देश के पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे। 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में रथयात्रा की तारीख बदलने का फैसला किया।’’ 

उन्होंने कहा कि यात्रा राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। रथयात्रा में तीन रथ होंगे जिनमें 14-14 सीटें होंगी।

पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव

12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की विधान सभाओं के लिए चुनाव होने हैं। इन पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं।

मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक-एक चरण में मतदान होगा। इन दोनों राज्यों में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें और मिजोरम में 40 सीटें हैं।

राजस्थान में सात दिसंबर को एक चरण में मतदान होगा। राजस्थान  में कुल 200 सीटें हैं।

बीजेपी इस समय केंद्र समेत देश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों में सत्ता में है। 

English summary :
Bharatiya Janata Party's central leadership has postponed the 'Rath Yatra' in West Bengal for two days in view of the party's assembly election campaign in other states. Now 'Rath Yatra' will take place on December 5 instead of December 3 and BJP president Amit Shah will lead it.


Web Title: lok sabha elections bjp changed amit shah rath yatra dates in west bengal