लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ, कहा- MP के लिए काम करने की है इच्छा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 2, 2019 09:03 AM2019-04-02T09:03:11+5:302019-04-02T09:03:11+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं मध्यप्रदेश के लिए काम करना चाहता हूं. पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसे स्वीकार करूंगा.भाजपा ने अभी मध्यप्रदेश के भोपाल और विदिशा सीट समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं.

lok sabha election: shivraj singh chauhan may not fight lok sabha chunav | लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ, कहा- MP के लिए काम करने की है इच्छा

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ, कहा- MP के लिए काम करने की है इच्छा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को संकेत दिया कि वह आसन्न लोकसभा चुनाव लड़ने को अनिच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के लिए काम करना चाहते हैं. मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि पार्टी चौहान को राज्य के किसी एक सीट से चुनाव में उतार सकती है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है. 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं मध्यप्रदेश के लिए काम करना चाहता हूं. पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसे स्वीकार करूंगा.भाजपा ने अभी मध्यप्रदेश के भोपाल और विदिशा सीट समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं.

चौहान विदिशा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अभी विदिशा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. गौरतलब है कि चौहान 12 वर्षों तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. 

इधर, टिकट कटने की तेज होती अटकलों से बेपरवाह लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की चुनावी सक्रियता सोमवार को भी जारी रही. महाजन इस सीट से लगातार आठ दफा चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी चुनावी उम्मीदवारी को लेकर रहस्य बरकरार है.

महाजन ने शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के अलग-अलग इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें लीं. ये बैठकें इंदौर में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए स्थानीय भाजपा संगठन की तैयारियों से संबंधित थीं. महाजन हफ्ते भर से शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उन्हें चुनावों के संबंध में मार्गदर्शन दे रही हैं.

इस बीच, वैश्य समाज के तीन स्थानीय संगठनों ने इंदौर सीट से लगातार नौवीं बार उनकी उम्मीदवारी के प्रति अपना समर्थन जताया.

Web Title: lok sabha election: shivraj singh chauhan may not fight lok sabha chunav