एग्जिट पोल के नतीजों को तेजस्वी यादव ने बताया बाजार की मजबूरी, कहा-स्ट्रांग रूम पर रखनी होगी कड़ी निगरानी

By एस पी सिन्हा | Published: May 20, 2019 05:29 PM2019-05-20T17:29:16+5:302019-05-20T17:29:16+5:30

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. यहां बता दें कि तेजस्वी यादव कल वोट भी नहीं डाल सके थे और यह सवाल उठने लगा था कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला और वे कहां है?

lok sabha election 2019: tejashwi yadav comments on exit polls result 2019 updates news | एग्जिट पोल के नतीजों को तेजस्वी यादव ने बताया बाजार की मजबूरी, कहा-स्ट्रांग रूम पर रखनी होगी कड़ी निगरानी

एग्जिट पोल के नतीजों को तेजस्वी यादव ने बताया बाजार की मजबूरी, कहा-स्ट्रांग रूम पर रखनी होगी कड़ी निगरानी

Highlightsतेजस्वी यादव द्वारा मतदान नहीं किये जाने को लेकर जदयू ने निशाना साधा है तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संविधान बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी

लंबे चुनावी अभियान के बाद एकाएक गायब हुए तेजस्वी यादव ने अब एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए इसे बाजार की मजबूरी बताया है. नतीजों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि ’संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका हथियार है.’ लोगों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा है कि गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो, इसके लिए स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. यहां बता दें कि तेजस्वी यादव कल वोट भी नहीं डाल सके थे और यह सवाल उठने लगा था कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला और वे कहां है? लेकिन विरोधी दल के नेताओं ने भी उन पर चुटकी ली थी. 

तेजस्वी यादव द्वारा मतदान नहीं किये जाने को लेकर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि आपने मतदान क्यों नहीं किया? यहां बता दें कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संविधान बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी. लालू प्रसाद यादव को झूठे आरोप में जेल भेजने का आरोप मोदी सरकार पर लगाते हुए जनता से मतदान की अपील भी की थी. 

जदयू ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या वे खुद लालूजी को जेल से नहीं निकालना चाहते हैं? जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज ट्वीट कर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि 'पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने के लिए वोट मांगते घूमे. परंतु, खुद नहीं वोट दिये! क्या अब ये खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकले? आखिर लालूजी निकलते तो पार्टी वे चलाने लगेंगे, फिर बबुआ को पूछेगा कौन? अब तो बबुआ को हकीकत बताना चाहिए.'

Web Title: lok sabha election 2019: tejashwi yadav comments on exit polls result 2019 updates news



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.