लाइव न्यूज़ :

Lockdown extension: संसद में दोनों सदनों के सचिवालय का कामकाज शुरू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिया स्थिति का जायजा

By भाषा | Updated: April 20, 2020 19:09 IST

देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच सभी केंद्रीय मंत्री अपने ऑफिस जाना शुरू कर दिया है। अपर सचिव रैंक के अधिकारी भी कार्यलय पहुंच रहे हैं। आज से संसद के दोनों सदनों के सचिवालय का कामकाज शुरू होगा।

Open in App
ठळक मुद्देओम बिरला ने संसद भवन पहुंच कर लॉकडाउन के दौरान विभागीय कामकाज संबंधी सरकार के दिशानिर्देशों के पालन का जायजा लिया। राष्ट्रीय अभियान को सफलता की ओर ले जाने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को ‘कोरोना योद्धा’ बताते हुये इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को अनुकरणीय बताया।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के संकट के कारण घोषित पूर्ण बंद के 27 दिन बाद संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालय में सोमवार से सभी एहतियाती उपाय अपनाते हुये जरूरी कामकाज शुरू हो गया।

लोकसभा ओर राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन पहुंच कर लॉकडाउन के दौरान विभागीय कामकाज संबंधी सरकार के दिशानिर्देशों के पालन का जायजा लिया।

बिरला ने इस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान को सफलता की ओर ले जाने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को ‘कोरोना योद्धा’ बताते हुये इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को अनुकरणीय बताया। उन्होंने लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों से लॉकडाउन के दौरान कामकाज संबंधी गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। बिरला ने कहा कि भारत इस वायरस के प्रसार को रोकने के अपने प्रयासों में बहुत हद तक सफल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के सहयोग से हम इस बीमारी को हराने में सक्षम होंगे।’’ बिरला ने कहा कि लोकसभा सचिवालय सभी सांसदों के संपर्क में है, जो अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैन्सिंग) के मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रयासरत हैं। बिरला ने स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों को इस अभियान के कोरोना योद्धा बताते हुये देशवासियों से इनके प्रति सम्मान का भाव रखने का आह्वान किया।

बयान के अनुसार संसद भवन परिसर में लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के सभी उपायों का पालन करते हुये लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जरूरी और सीमित कामकाज शुरू कर दिया। इससे पहले राज्यसभा सचिवालय ने भी सभी एहतियाती उपाय अपनाते हुये सोमवार से कामकाज शुरू होने की जानकारी देते हुये बताया कि सचिवालय में सिर्फ आवश्यक कार्यों के निष्पादन की ही अनुमति दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन लागू होने के साथ ही 25 मार्च से राज्यसभा सचिवालय को बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से बंदी के नियमों में आंशिक ढील दिये जाने के बाद दोनों सदनों के सचिवालय में काम शुरू करने का फैसला किया गया। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस दौरान सिर्फ ऐसे महत्वपूर्ण काम करने की अनुमति दी है जिनके निष्पादन को लंबित नहीं रखा जा सकता हो। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘25 मार्च से लागू पूर्ण बंद के 27 दिन बाद आज राज्यसभा सचिवालय ने अपना कार्य पुनः प्रारंभ किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बंद के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए, सिर्फ ऐसे महत्वपूर्ण कामकाज ही निष्पादित किए जाएं जिन्हें लंबित नहीं रखा जा सकता ।’’ उपराष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘निर्देश दे दिए गए हैं कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं और उनके प्रबंध किए जाएं।

इसके लिए संसद भवन के प्रवेश द्वार पर ही सभी वाहनों को संक्रमणमुक्त किया जाता है तथा अधिकारियों, कर्मचारियों के तापमान की जांच की जाती है।’’ नायडू ने राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों और जनसामान्य से अपील करते हुये कहा, ‘‘मैं सभी संबद्ध लोगों से आग्रह करता हूं कि आज से प्रारंभ हो रही आंशिक ढील के दौरान भी कार्यस्थल तथा वाणिज्यिक या व्यावसायिक स्थानों पर संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा और सावधानी के सभी प्रावधान किए जायें।’

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनओम बिरलानरेंद्र मोदीसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा