लाइव न्यूज़ :

चिराग पासवान ने एकबार फिर से साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना, कहा-बिहार के सभी लोग बीमा करा लें...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 6, 2021 16:09 IST

रूपेश हत्याकांडः लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला किया है. कहा कि बिहार में कोई सेफ नहीं हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपटना में हुए रूपेश हत्याकांड को लेकर भी सियासत में हलचल है. पुलिस के खुलासे को भी कोई भी मानने को तैयार नही हो रहा है.चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकर रूपेश हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी.

पटनाः लोजपा प्रमुख चिराग पासवानबिहार विधानसभा चुनाव के बाद एकबार फिर से सक्रिए हो गए हैं. वह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते रहे हैं.

इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आज दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार पर करारा तंज कसते हुए बिहारियों पर बढ़ते हुए अपराध को लेकर बीमा करवाने की नसीहत दे डाली है.

रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की भी मांग रखी

उन्होंने रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की भी मांग रखी. चिराग पासवान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं, अगर उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अब किसकी हत्या हो जाए. यहां बता दें कि पटना में हुए रूपेश हत्याकांड को लेकर भी सियासत में हलचल है. वहीं पुलिस के खुलासे को भी कोई भी मानने को तैयार नही हो रहा है.

दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो उसे नौकरी दी जाएगी...

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव के समय यह वादा किया था कि अगर किसी भी दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो उसे नौकरी दी जाएगी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने उस समय भी इस फैसले को लेकर ऐतराज जताया था और मैंने कहा था कि अगर यह फैसला होता है तो कहीं ना कहीं अपराध बढे़गा.

हालात इस वक्त ऐसे हैं कि प्रतिदिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि अगर आप हत्या नहीं रोक सकते तो कम से कम उन लोगों को रोजगार ही दें. जिन लोगों से अपने वादा किया था अगर आप अपने वादों को जुमला साबित नहीं होना दे चाहते तो. 

मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकर रूपेश हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी

यहां बता दें कि इसके पहले भी चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकर रूपेश हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी. उन्होंने लिखा था कि हत्याकांड की जांच पटना पुलिस ने की और अब इसे रोडवेज का मामला बताकर केस बंद किया जा रहा है. बिहार पुलिस की जांच से परिवार के सदस्य संतुष्ट नहीं है. रूपेश के बडे़ भाई वर्षों से जदयू के नेता रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य आपसे न्याय की उम्मीद करते हुए स्वर्गीय रूपेश सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच कराना चाहते हैं.

लोजपा प्रमुख ने नीतीश कुमार को याद दिलाया है कि उस वक्त मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया था कि सीबीआई जांच की सिफारिश करना तभी संभव है, जब परिवार का कोई सदस्य इसका आग्रह करें. व्यक्तिगत तौर पर मुझसे संपर्क करके, मीडिया के माध्यम से और सरकारी अधिकारियों से निवेदन कर परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है. स्वर्गीय रूपेश सिंह के परिवार को लगता है कि मामले को गलत दिशा देकर किसी बडे़ व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए सरकार अविलंब इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करें.

टॅग्स :नीतीश कुमारचिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टीबिहारजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा