नई दिल्ली, 29 मार्च: रामनवमी की दिन से बिहार के चार जिलों में हिंसा भड़की हुई है। इस हिंसा को लेकर बिहार सरकार सवाल के घेर में हैं। लोग नीतीश कुमार के सुशासन बाबू वाली छवि पर सवाल उठा रहे हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है। एम्स में इलाज के लिए दिल्ली आए लालू प्रसाद यादव ने कहा है-'ख्तम हो चुके हैं नीतीश कुमार। बिहार में दंगा और हिंसा हो रहा। भाजपा ने पूरे राज्य में आग लगा दी है।'
वहीं कभी राजद सरकार का हिस्सा होने वाले, नीतीश सरकार में मंत्री रहे विधायक श्याम रजक ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है- 'ऐसा नहीं है कि पुलिस कम पड़ गई है। कभी-कभी कुछ उचक्के होते हैं, कुछ लुटेरे होते हैं जो छुप के काम करते हैं। लेकिन अपराधियों को पकड़ा जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।' श्याम रजक ने बात भाजपा मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को पकड़ने को लेकर कहा है।
बता दें कि रामनवमी की जुलूस निकालने को लेकर 17 मार्च को भागलपुर में हिंसा शुरू हुई थी। जिसके बाद ये बढ़ते-बढ़ते बिहार के चार जिलों समस्तीपुर, औरंगाबाद और मुंगेर तक फैल गई। भागलपुर में एक रैली के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। अरिजीत को आरोपी बनाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में कहा गया था कि अरिजीत के नेतृत्व में भारतीय नववर्ष जागरण समिति की ओर से विक्रम संवत के पहले दिन नववर्ष को मनाने के लिए जुलूस निकाला गया था।