लाइव न्यूज़ :

लद्दाख में खूनी संघर्ष पर राहुल गांधी का सवाल, पीएम मोदी चुप क्यों हैं और छिप क्यों रहे हैं, बस बहुत हुआ

By निखिल वर्मा | Updated: June 17, 2020 09:24 IST

सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए.

Open in App
ठळक मुद्दे45 साल में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है'भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान क्षेत्र में जिस स्थान पर झड़प हुई, वहां से दोनों सेनाओं के सैनिक हट गए हैं 1975 में अरुणाचल प्रदेश में तुलुंग ला में हुए संघर्ष में चार भारतीय जवानों की शहादत के बाद यह इस तरह की पहली घटना है

लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया, "पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?" 

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 सैनिक शहीद हो गए, जबकि भारतीय सेना के पलटवार में 43 चीनी सैनिक मारे गए था घायल हो गए।

लद्दाख के मसले पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, ''लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है। उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं।

पढ़ें गलवान घाटी में हुआ क्या था

गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना के बी. संतोष बाबू और दो जवान शहीद हो गए। बाद में 17 अन्य सैनिक जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर घायल हो गए थे, ने दम तोड़ दिया है। इससे शहीद सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि कमांडिंग अफसर कर्नल बी. संतोष बाबू, दो जवानों के साथ समकक्ष चीनी अफसरों के साथ गतिरोध से जुड़ी वार्ता करने पहुंचे थे। वार्ता के दौरान ही चीनी सैनिक उग्र हो गए। उन्होंने तीनों पर पत्थरों, डंडों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया, जिसमें वे शहीद हो गए। इसके बाद भारतीय सेना ने जबरदस्त पलटवार किया। सरकार और सेना के कई सूत्रों ने बताया कि हिंसक झड़प कई घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक इसमें कम से कम 43 चीनी सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हो गए। चीनी सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पीएलए के हेलिकॉप्टर चीनी सैनिकों के शव और घायलों को ढोते देखे गए हैं।

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीलद्दाखचीनइंडियाभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा