लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलनः बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास बोले-राम नाम पर वोट लेकर रावण जैसा व्यवहार न कीजिए...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 6, 2021 19:07 IST

किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला जारी है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने केन्द्र और बिहार सरकार पर निशाना साधा.

Open in App
ठळक मुद्देदास ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर षड्यंत्र कर लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाए.बिहार किसानों की लड़ाई का केंद्र बिंदु बनेगा. कांग्रेस पार्टी किसानों के बीच से नेता निकालेगी. बिहार सरकार पर गन्ना किसानों के शोषण- उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

पटनाः बिहारकांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आज पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे.

उन्‍होंने भाजपा और बिहार सरकार पर भी देश के किसानों के साथ बिहार में किसानों के शोषण का आरोप लगाया. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार राम के नाम पर वोट लेकर रावण जैसा व्यवहार न करें. दास ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर षड्यंत्र कर लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाए.

बिहार किसानों की लड़ाई का केंद्र बिंदु बनेगा

उन्होंने कहा कि संसद गूंगी हो गई है. विपक्ष के सांसदों को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार किसानों की लड़ाई का केंद्र बिंदु बनेगा. कांग्रेस पार्टी किसानों के बीच से नेता निकालेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को झुकाने की जिद केंद्र को छोड़नी होगी. उन्होंने बिहार सरकार पर गन्ना किसानों के शोषण- उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में चार वर्षों से गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की गई. मिलों में पेराई समाप्त होने को है, लेकिन गन्ना समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया.

राम के विचारों को अमल में नहीं लाया जा रहा है

दास ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि देश में सिर्फ राम का नाम बेचने की कोशिश की जा रही है, राम के विचारों को अमल में नहीं लाया जा रहा है. आदर्श पेश करने की बजाय लोग रावण की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के मसले पर हम बिहार बंद करेंगे और पंचायत स्तर तक कार्यक्रम होंगे. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून गलत हैं और इसे वापस लेने से केंद्र सरकार की मर्यादा नहीं गिरेगी. सरकार ने किसानों की स्थिति मजदूरों से बदतर कर दी है.

महज सौ रुपये भी बिहार के किसानों की प्रतिदिन की आय नहीं है. धान खरीदने के बजाए शोषण उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है. एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. बिहार में कहीं भी कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई पहल सरकार नहीं कर रही है. दास ने कहा कि किसान हित में सरकार को तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए.

बिहार के किसानों के हित में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी

बिहार के किसानों के हित में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी.उन्होंने किसानों के मुद्दे के बारे में कहा कि बिहार किसानों की लड़ाई का केंद्र बिंदु बनेगा. हमारे बापू ने जिस तरह नील की खेती कर रहे मजदूरों के खिलाफ आवाज उठाया. उस धरती से हमारे कार्यकर्ताओ ने किसान सत्याग्रह के माध्यम से किसानो की आवाज को उठाया.

वहीं उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस लगातार किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस उनके अधिकार के लिए दो चरणों में पैदल यात्रा करेगी और बिहार बंद करने का आह्वान भी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में किसानों के हालत पर भी विस्तृत रूप में चर्चा की. दास ने कहा कि किसानों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है.

अब वह चरणबद्ध किसान आंदोलन का फेज 2 शुरू करेंगे

इसलिए अब वह चरणबद्ध किसान आंदोलन का फेज 2 शुरू करेंगे और 13 दिन बिहार के अलग अलग जिलों में घूमेंगे. इस लिए कांग्रेस बिहार बंद भी करायेगी, जिसकी अगुवाई भक्त चरण दास करेंगे. बिहार में किसान आंदोलन के कमजोर होने की वजह भक्त चरण दास ने पहले से इस क्षेत्र में काम नहीं किये जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि वो हर प्रखंड हर जिले का दौरा करेंगे. हर जिले में पद यत्रा करेंगे. बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को भक्त चरण दास ने कहा था कि किसान कानून के खिलाफ सारे देश के किसान दो महीने से अधिक समय से दिल्ली सीमा पर धरना दे रहे हैं. लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनी गई भाजपा की सरकार उनकी उचित मांगों की अनदेखी कर रही है.

टॅग्स :बिहारकिसान आंदोलनकांग्रेसनरेंद्र मोदीअमित शाहपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा