हेलमेट पर किरण बेदी और नारायणसामी में जुबानी जंग, सीएम ने कहा-हेलमेट लगाऊंगा तो कौन हमें पहचानेगा

By भाषा | Published: October 21, 2019 08:49 PM2019-10-21T20:49:43+5:302019-10-21T20:49:43+5:30

बेदी ने बिना हेलमेट के पीछे बैठकर उनके सवारी करने और उपचुनाव प्रचार अभियान के लिए दुपहिया वाहन की रैली में नारायणसामी के बिना हेलमेट पहनकर भाग लेने के मामले की तुलना को खारिज किया और उनसे इस ‘गलती’ को स्वीकार करने तथा कानून का सामना करने को कहा।

Kiran Bedi and Narayanasamy on their helmets, did not wear helmets in two-wheeler rally | हेलमेट पर किरण बेदी और नारायणसामी में जुबानी जंग, सीएम ने कहा-हेलमेट लगाऊंगा तो कौन हमें पहचानेगा

उल्लेखनीय है कि बेदी और नारायणसामी का विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव होता रहता है। 

Highlightsरविवार देर रात एक संदेश में कहा, ‘‘दोनों मामलों की कोई तुलना नहीं है श्रीमान मुख्यमंत्री।मेरी सवारी यह जांच करने के लिए थी कि क्या पुडुचेरी में महिलाएं रात को सड़कों पर सुरक्षित हैं।

हेलमेट नियम को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच जुबानी जंग जारी है।

बेदी ने बिना हेलमेट के पीछे बैठकर उनके सवारी करने और उपचुनाव प्रचार अभियान के लिए दुपहिया वाहन की रैली में नारायणसामी के बिना हेलमेट पहनकर भाग लेने के मामले की तुलना को खारिज किया और उनसे इस ‘गलती’ को स्वीकार करने तथा कानून का सामना करने को कहा।

गौरतलब है कि नारायणसामी ने बिना हेलमेट के पीछे बैठकर सवारी करने की बेदी की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा था कि उपदेश देने से पहले खुद पालन करो। वह इससे पहले बेदी ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक रैली में भाग लेने वाली नारायणसामी की अखबारों में छपी तस्वीर ट्वीट की थी।

नारायणसामी के ट्वीट का जवाब देते हुए बेदी ने कहा कि 19 अगस्त 2017 को बिना हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन पर महिला सुरक्षा का जायजा लेने की उनकी सवारी मुख्यमंत्री की शनिवार को रैली में भाग लेने के तौर पर बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने से अलग है।

उन्होंने रविवार देर रात एक संदेश में कहा, ‘‘दोनों मामलों की कोई तुलना नहीं है श्रीमान मुख्यमंत्री। मेरी सवारी यह जांच करने के लिए थी कि क्या पुडुचेरी में महिलाएं रात को सड़कों पर सुरक्षित हैं लेकिन आपकी वोटों के लिए थी और इसलिए कानून का सामना करिए।’’ उल्लेखनीय है कि बेदी और नारायणसामी का विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव होता रहता है। 

Web Title: Kiran Bedi and Narayanasamy on their helmets, did not wear helmets in two-wheeler rally

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे