केरल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस विधायक वीएस शिवकुमार के आवास पर छापा, अधिक संपत्ति रखने का मामला

By भाषा | Published: February 20, 2020 01:48 PM2020-02-20T13:48:54+5:302020-02-20T13:49:35+5:30

अधिकारियों ने बताया कि इससे एक दिन पहले विशेष सतर्कता सेल ने कांग्रेस नेता को एक मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कथित मामले में उनके निजी स्टाफ के भी कुछ कर्मी शामिल हैं। यह मामला जब दर्ज किया गया था, उस समय शिवकुमार राज्य की पूर्ववर्ती ओमन चांडी नीत यूडीएफ सरकार में मंत्री थे।

Kerala Vigilance and Anti-Corruption Bureau is conducting a raid in Trivandrum at the residence of ex-health minister & Congress leader, VS Sivakuma | केरल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस विधायक वीएस शिवकुमार के आवास पर छापा, अधिक संपत्ति रखने का मामला

कांग्रेस के विधायक वी.एस. शिवकुमार के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को उनके आवास पर छापा मारा।

Highlightsशिवकुमार ने अपने कर्मचारियों के नाम पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति एकत्र की।शिवकुमार राज्य की पूर्ववर्ती ओमन चांडी नीत यूडीएफ सरकार में मंत्री थे।

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय के अधिकारियों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के विधायक वी.एस. शिवकुमार के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को उनके आवास पर छापा मारा।

अधिकारियों ने बताया कि इससे एक दिन पहले विशेष सतर्कता सेल ने कांग्रेस नेता को एक मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कथित मामले में उनके निजी स्टाफ के भी कुछ कर्मी शामिल हैं। यह मामला जब दर्ज किया गया था, उस समय शिवकुमार राज्य की पूर्ववर्ती ओमन चांडी नीत यूडीएफ सरकार में मंत्री थे।

भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली संस्था ने दावा किया कि शिवकुमार ने अपने कर्मचारियों के नाम पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति एकत्र की जिसके बाद उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया। 

Web Title: Kerala Vigilance and Anti-Corruption Bureau is conducting a raid in Trivandrum at the residence of ex-health minister & Congress leader, VS Sivakuma

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे