BJP केरल में कर रही है कमल खिलाने की तैयारी, PM मोदी से मिले मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 4, 2018 08:19 PM2018-09-04T20:19:21+5:302018-09-04T20:19:21+5:30

मोहनलाल की ओर से इस बात को फिलहाल मुहर ना मिली हो लेकिन खबरों की मानें तो 2019 के चुनाव से पहले वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। 

Kerala: Mohanlal May Contest As BJP Candidate in Lok Sabha Polls | BJP केरल में कर रही है कमल खिलाने की तैयारी, PM मोदी से मिले मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल

BJP केरल में कर रही है कमल खिलाने की तैयारी, PM मोदी से मिले मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल

नई दिल्ली, 4 सितंबर: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति पूरी तरह गरमा चुकी है। ऐसे में कांग्रेस जहां महागठबंधन के जरिए जीत के दांव खेलने को तैयार है तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी भी लिस्ट में पीछे नहीं है। 

बीजेपी दक्षिण में जीत के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है।

केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु में बीजेपी ऐसे चेहरों को उतारना चाहती है जो लोकसभा चुनाव में जीत में मदद करें। ऐसे में हाल ही में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार  मोहन लाल ने मुलाकात की है। 

उनकी इस मुलाकात के बाद कवायद तेज हो गई है कि मोहन लाल जल्द बीजेपी का दामन थामने वाले हैं।

कहा तो ये भी गया कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उनको केरल की तिरूवनंतपुरम की सीट से लोकसभा चुनाव  लड़ सकते हैं।

इसका मतलब साफ है कि अगर ऐसा होता है तो बीजेपी मोहनलाल को शशि थरूर के सामने उतारेगी। हांलाकि इन बातों का एक पोस्ट में खंडन भी किया गया है लेकिन कयासों का दौर फिर भी इस मुलाकात के बाद से जारी है।

मोहनलाल के जिस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है वहां से शशि थरूर 2014 में बीजेपी के राजगोपाल को हरा चुके हैं। खास बात ये है कि 2014 के मुलाबले 2016 तक राज्य में बीजेपी के वोट बैंक में 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 

हालांकि मोहनलाल की ओर से इस बात को फिलहाल मुहर ना मिली हो लेकिन खबरों की मानें तो 2019 के चुनाव से पहले वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। 

अगर वह बीजेपी का दामन सच में थामते हैं तो इसका पार्टी को वाकई खासा लाभ मिलने वाला है क्योंकि दक्षिण में मोहनलाल आम जनता के दिलों में राज करते हैं और लोग अपने चाहते वाले के चेहरे आधार पर वोट देंगे। 

Web Title: Kerala: Mohanlal May Contest As BJP Candidate in Lok Sabha Polls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे