कठुआ-उन्नाव रेप पर चुप्पी तोड़ने के लिए शुक्रिया पीएम मोदी, लेकिन बेटियों को इंसाफ कब मिलेगा: राहुल गांधी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 14, 2018 03:43 AM2018-04-14T03:43:29+5:302018-04-14T03:43:29+5:30

उन्नाव-कठुआ गैंगरेप:पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा,रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है। दोषी कोई भी हो सजा जरूर मिलेगी। बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा।' 

kathua-unnao rape: Rahul gandhi ask PM narendra modi assurance justice for rape victims | कठुआ-उन्नाव रेप पर चुप्पी तोड़ने के लिए शुक्रिया पीएम मोदी, लेकिन बेटियों को इंसाफ कब मिलेगा: राहुल गांधी

कठुआ-उन्नाव रेप पर चुप्पी तोड़ने के लिए शुक्रिया पीएम मोदी, लेकिन बेटियों को इंसाफ कब मिलेगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: उन्नाव गैंगरेप और जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप के बाद पूरे देश में उबाल है। प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इन मामलों पर चुप्पी तोड़ते हुए जल्द ही इंसाफ का भरोसा दिलाया है। पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा आश्वासन तो दे दिया लेकिन इंसाफ कब मिलेगा?

राहुल गांधी ने शुक्रवार रात 10 बजकर 46 मिनट पर ट्वीट कर कहा, 

प्रिय प्रधानमंत्री जी, 
आपकी लंबी चुप्पी तोड़ने के लिए धन्यवाद
आपने कहा ''हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा'' 
भारत जानना चाहता है कि कब?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित करते हुए देश को संबोधित किया था। जहां उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों से जो देश में चल रहा है वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है। रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है। दोषी कोई भी हो सजा जरूर मिलेगी।' पीएम मोदी ने देश की बेटियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: 15 घंटों की पूछताछ के बाद आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा,  'देश के किसी भी राज्य में होने वाली ऐसी घटनाएं हमारी संवेदनशीलता पर आघात करती है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को बेटियों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं अपराधी कोई भी दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी जरूर मिलेगी और देश की बेटियों को न्याज जरूर मिलेगा।'

यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले दो बीजेपी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा 

बता दें कि गुरुवार रात 12 बजे कांग्रेस पार्टी ने भी कैंडल मार्च निकाला था। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समते सारे बड़े नेता मौजूद थे। वहीं, शुक्रावार रात उन्नाव गैंगरेप और जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले के विरोध में दिल्ली के सभी जिलों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च को रात दस बजे निकाला गया। जिसमें भारी संख्याओं में महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा लिया।

Web Title: kathua-unnao rape: Rahul gandhi ask PM narendra modi assurance justice for rape victims

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे