कासंगज हिंसा पर बीजेपी नेताओं की विवादित बयानबाजी, बोले- 'पाकिस्तानियों' ने चंदन को मारा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 30, 2018 02:07 PM2018-01-30T14:07:57+5:302018-01-30T14:14:21+5:30

कासगंज हिंसा पर विवादित बयानों की होड़ मची है। इसमें बीजेपी सांसद विनय कटियार से लेकर साध्वी निरंजन ज्योति और सूर्यप्रताप साही तक शामिल हैं।

Kasganj Violence: Vinay katiyar, Sadhvi Niranjan Jyoti controversial statements | कासंगज हिंसा पर बीजेपी नेताओं की विवादित बयानबाजी, बोले- 'पाकिस्तानियों' ने चंदन को मारा

कासंगज हिंसा पर बीजेपी नेताओं की विवादित बयानबाजी, बोले- 'पाकिस्तानियों' ने चंदन को मारा

कासगंज हिंसा के चार दिन बाद हिंसा की लपटें तो थम गईं लेकिन नेताओं की विवादित बयानबाजी का सिलसिला नहीं थम रहा। विवादित बयानों में बीजेपी नेताओं में ही होड़ मची है। इसमें विनय कटियार से लेकर साध्वी निरंजन ज्योति और सूर्यप्रताप साही तक शामिल हैं।

बीजेपी सांसद विनय कटियार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में फैली हिंसा के पीछे पाकिस्तान समर्थकों का हाथ होने की बात कही है। कटियार ने कहा कि चंदन गुप्ता की हत्या पाकिस्तान समर्थकों ने ही की। कटियार के कहा कि कासगंज हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। कासगंज में इसके पहले कभी सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ था लेकिन गणतंत्र दिवस को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ उपद्रवियों ने तिरंगा का अपमान करने की कोशिश की जिसके बाद माहौल खराब हुआ।


बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि राष्ट्रविरोधी तत्व तिरंगा यात्रा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से ऐसी घटना हुई। उन्होंने योगी सरकार की तारीख करते हुए कहा कि यूपी सरकार ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़े ऐक्शन ले रही है। ऐसे संवेदनशील मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। 

योगी सरकार में मंत्री सूर्यप्रताप शाही तो इन दोनों नेताओं से एक कदम आगे निकल गए। उनका मानना है कि कासगंज की साम्प्रदायिक हिंसा एक छोटी घटना है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह छोटी घटना है जिसमें दो लोगों के साथ हादसा हुआ है। इस घटना को इतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है।

Web Title: Kasganj Violence: Vinay katiyar, Sadhvi Niranjan Jyoti controversial statements

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे