कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल का नेता पिछले साल नौ दिसंबर से रिक्त, गुलाम नबी आजाद पहुंचे बेंगलुरु, करेंगे चर्चा

By भाषा | Published: February 29, 2020 07:24 PM2020-02-29T19:24:19+5:302020-02-29T19:24:19+5:30

यह दोनों ही पद पिछले साल नौ दिसंबर से रिक्त हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने गत पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।

Karnataka Congress President, Legislature Party leader vacant from December 9 last year, Ghulam Nabi Azad reached Bengaluru, will discuss | कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल का नेता पिछले साल नौ दिसंबर से रिक्त, गुलाम नबी आजाद पहुंचे बेंगलुरु, करेंगे चर्चा

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने दिया है इस्तीफा।

Highlightsप्रदेश की 15 सीटों पर हुए उपचुनावों में पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी।भाजपा को इन चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिये कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को चर्चा की।

यह दोनों ही पद पिछले साल नौ दिसंबर से रिक्त हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने गत पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्रदेश की 15 सीटों पर हुए उपचुनावों में पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सत्ताधारी भाजपा को इन चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उसने इन नेताओं के इस्तीफे को स्वीकार किया या नहीं लेकिन सिद्धरमैया और राव इस बात पर अड़े थे कि वे अपने पद पर नहीं बने रहेंगे।

कर्नाटक कांग्रेस के महासचिव सुभाष अग्रवाल ने ‘पीटीआई’ को बताया, “आजाद ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे सिद्धरमैया, जी परमेश्वर और डी के शिवकुमार से अगला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिये मुलाकात की।” 

Web Title: Karnataka Congress President, Legislature Party leader vacant from December 9 last year, Ghulam Nabi Azad reached Bengaluru, will discuss

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे