कर्नाटक फतेह के लिए राहुल गांधी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', पीएम मोदी-शाह पर साधा निशाना

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 8, 2018 10:18 AM2018-04-08T10:18:04+5:302018-04-08T11:29:10+5:30

राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना जानवरों के साथ करने संबंधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘अपमानजनक बयान’ से उनकी ‘मानसिकता’ का पता चलता है।

Karnataka Assembly Elections 2018: Congress President Rahul Gandhi on 'Jan Aashirwad Yatra' targets on Prime Minister Narendra Modi and Amit Shah | कर्नाटक फतेह के लिए राहुल गांधी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', पीएम मोदी-शाह पर साधा निशाना

कर्नाटक फतेह के लिए राहुल गांधी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', पीएम मोदी-शाह पर साधा निशाना

बैंगलौर, 8 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत 'जन आशीर्वाद यात्रा' के 6वें चरण में मठों और दरगाहों के दौरा करेंगे। इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना जानवरों के साथ करने संबंधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘अपमानजनक बयान’ से उनकी ‘मानसिकता’ का पता चलता है जिसमें दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और यहां तक कि उनकी पार्टी के नेताओं को ‘व्यर्थ’ समझा गया है। 

राहुल गांधी ने कहा,‘अमित शाह पूरे विपक्ष को जानवर कह रहे है और बीजेपी-आरएसएस का बुनियादी दृष्टिकोण है कि इस देश में केवल दो गैर-जानवर हैं। एक नरेन्द्र मोदी और अमित शाह।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘इसमें न केवल दलित बल्कि आदिवासी, अल्पसंख्यक भी हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा यह यहीं समाप्त नहीं होता है। इसमें आडवाणी, मनोहर जोशी और यहां तक कि गडकरी, हर व्यक्ति शामिल हैं। अमित शाह और मोदी के बीच ही असल बात है। उन्हें विश्वास दिलाया गया हैं, इस देश में केवल दो ही व्यक्ति है। यह वास्तविकता है।’

बता दें कि बीजेपी स्थापना दिवस पर मुम्बई में एक रैली में के दौरान अमित  शाह ने कहा था कि, ‘2019 (चुनाव) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है। जब भारी बाढ़ आती है तो सब कुछ बह जाता है। केवल एक वटवृक्ष बचता है और बढ़ते पानी से खुद को बचाने के लिए सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्लियां और अन्य जानवर साथ आ जाते हैं।’

बता दें कि आशिर्वाद रैली के दौरान राहुल गांधी आज सुबह करीब 10.15 बजे सफाईकर्मियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे करीब 11.30 बजे शहर के जनता ज्योति ऑडिटोरियम में कारोबारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद राहुल दोपहर 12.30 बजे महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे और शाम करीब 5 बजे कृष्णा विहार पैलेस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2018: Congress President Rahul Gandhi on 'Jan Aashirwad Yatra' targets on Prime Minister Narendra Modi and Amit Shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे