BJP नेता कपिल मिश्रा का दावा, 'मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, केजरीवाल ने 15 दिनों में 378 करोड़ विज्ञापनों में खर्च किए'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2020 10:44 AM2020-03-30T10:44:09+5:302020-03-30T10:44:09+5:30

देश में आज लॉकडाउन का छठा दिन है। लगातार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक कोविड-19 की वजह से देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दुनियाभर में लगभग 32 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Kapil Mishra claim Mohalla Clinic Doctors have not received salary for 3 months | BJP नेता कपिल मिश्रा का दावा, 'मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, केजरीवाल ने 15 दिनों में 378 करोड़ विज्ञापनों में खर्च किए'

Kapil Mishra (File Photo)

Highlights29 मार्च को दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए।दिल्ली में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: भारतयी जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने कोरोना वायरस महामारी के वक्त दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया है कि मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को 3 महीने से उनकी सैलरी नहीं मिली है और इधर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल करोड़ों रुपये अपने विज्ञापन पर खर्च कर चुके हैं। 

 कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ''मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली। बिना सैलरी काम करने को मजबूर, ना मास्क हैं, ना सेनिटाइजर, 50% मोहल्ला क्लीनिक बंद। केजरीवाल 15 दिनों में ₹ 378 करोड़ रुपये अपने विज्ञापनों में खर्च कर चुके हैं।'' 

कपिल मिश्रा ने इस ट्वीट के साथ हिंदी वेबसाइट हिन्दुस्तान की खबर का हवाला दिया है। जिसका शीर्षक है- रोना से लड़ने वाले मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर बोले- तीन माह से नहीं मिली सैलरी।  

दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नये मामले सामने आये

29 मार्च को दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। शनिवार रात तक कोविड-19 के मामले 49 थे जिनमें दो मौतें शामिल थीं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सामने आये कुल 72 मामलों में से 64 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

अधिकारियों ने कहा था कि यमन के 60 वर्षीय नागरिक की बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी और यह दिल्ली में इस घातक संक्रमण से होने वाली दूसरी मौत थी। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति देश से चला गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का डाक्टर, उनकी पत्नी और उनकी पुत्री शामिल है। 

Web Title: Kapil Mishra claim Mohalla Clinic Doctors have not received salary for 3 months

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे