लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार हैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

By अनुराग आनंद | Updated: September 12, 2020 18:41 IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब डीपी मिश्रा ने जनता के खिलाफ कदम उठाया था, तो राजमाता ने उनकी सरकार को जमीन पर लाकर मिट्टी चटा दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस आगामी 18 सितंबर को ग्वालियर से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का ग्वालियर दौरा किन्ही कारणों से स्थगित हुआ था जो अब 18-19 सितंबर को तय हुआ है।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है और सभी दल के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रचार करने लगे हैं।

नई दिल्ली: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के द्वारा खुद को गद्दार कहे जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दोनों ही नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे गद्दार कहते हैं, अरे कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी इतिहास के पन्ने पलट लो, डीपी मिश्रा जी ने जनता के खिलाफ कदम उठाया था तब राजमाता ने डीपी मिश्रा जी की सरकार को जमीन पर लाकर मिट्टी चटा दी थी।

इसके साथ ही भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना पहुंचे थे।

 

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने काले झंडे दिखाने पर दिया ये जवाब-

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंच से हिदायत दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं काले झंडे दिखाने वालों का अभिनंदन करता हूं आप जितने काले झंडे दिखाएंगे जनता को उतना ही पता चलेगा कि आपका दिल में कालापन है वो झंडे का रूप ले लिया है।

सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- ग्वालियर-चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ ने इसी क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव किया। यहां के विधायकों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं था। आज इन्हें नैतिकता याद आ रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर से करेंगे कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज-

बता दें कि कांग्रेस आगामी 18 सितंबर को ग्वालियर से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के इस चुनावी अभियान को आगाज देंगे।

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का ग्वालियर दौरा किन्ही कारणों से स्थगित हुआ था जो अब 18-19 सितंबर को तय हुआ है। भाजपा के जो मंत्री कह रहे हैं कि कमलनाथ क्या जवाब देंगे जनता को, वह अच्छे से सुन लें, अभी तो हम लोग दौरे कर रहे हैं, जब कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर आएंगे तो वहां ऐसा जलजला होगा जो भाजपा ने कभी इतिहास में नहीं देखा होगा।

पिछले दिनों सज्जन सिंह वर्मा ने भिंड जिले के रोन में पूर्व सहकारिता मंत्री डा. गोविन्द सिंह के द्वारा आयोजित नदी बचाओ यात्रा में सम्मिलित होते हुए कहा कि प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाली थी जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। इस बार भी डाक्टर गोविंद सिंह नदी बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और इस बार भी कांग्रेस की ही सरकार प्रदेश में दोबारा बनेगी।

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेशभोपालशिवराज सिंह चौहानकमलनाथउपचुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा