कमल हासन और रामचंद्र गुहा ने किया AAP सरकार के फेवर में ये ट्वीट, केजरीवाल ने दोनों को बोला- थैंक्य यू

By स्वाति सिंह | Published: June 14, 2018 06:36 PM2018-06-14T18:36:31+5:302018-06-14T18:36:31+5:30

कमल हासन ने लिखा कि एक निर्वाचित सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है।

kamal hasan supports AAP leader and delhi CM arvind Kejriwal | कमल हासन और रामचंद्र गुहा ने किया AAP सरकार के फेवर में ये ट्वीट, केजरीवाल ने दोनों को बोला- थैंक्य यू

कमल हासन और रामचंद्र गुहा ने किया AAP सरकार के फेवर में ये ट्वीट, केजरीवाल ने दोनों को बोला- थैंक्य यू

नई दिल्ली, 14 जून: आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को कमल हासन केजरीवाल का सपोर्ट करते नजर आए। कमल हासन ने लिखा कि एक निर्वाचित सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। वास्तव में दिल्ली में जो चल रहा है वह तमिलनाडु या पुडुचेरी से बहुत ज्यादा अलग नहीं है।  यह उन लोगों के लिए निराशाजनक है जो बेहतर के लिए बदलाव चाहते हैं। यह बात कमल हासन ने ट्वीट के जरिए कही। 


इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट को री-ट्वीट करते लिखा 'धन्यवाद कमल जी,  मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमें दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की इजाजत देंगे। जबरदस्ती किसी से उसकी इच्छा को बदला नहीं जा सकता'। 


इसके अलावा रामचंद्र गुहा ने लिखा कि जब शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर थी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री तब भी निर्वाचित सरकार को अपनी बात रखने की आजादी थी। इस बात पर केजरीवाल ने लिखा कि उम्मीद है कि मोदी जी भी अटल जी नक़्शे कदम पर चलेंगे। 



 

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के दिग्गज चार नेता सोमवार ( 11 जून )शाम से अपनी मांगों को लेकर उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह धरने पर रही रहेंगे। इस बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की  है।

दिल्ली के इतिहास में यह पहला मामला है जब मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए एलजी दफ्तर में रात गुजारी। एलजी दफ्तर में पूरी रात गुजारने के बाद सुबह में केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'सत्येंद्र जैन ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है।' जैन ने सुबह 11 बजे एलजी दफ्तर पर अपना अनशन शुरू किया। हालांकि मंगलवार को एलजी अपने दफ्तर नहीं गए। 

Web Title: kamal hasan supports AAP leader and delhi CM arvind Kejriwal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे