राहुल गांधी पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, कहा-आप कंफ्यूज हैं, ये देश जानता है, लेकिन पद छोड़ दें

By रामदीप मिश्रा | Published: October 30, 2018 03:39 PM2018-10-30T15:39:49+5:302018-10-30T15:39:49+5:30

मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उनके शासनकाल में राज्य में ‘‘घोर भ्रष्टाचार’’ हुए हैं।

kailash vijayvargiya attacks on rahul gandhi over panama papers comment | राहुल गांधी पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, कहा-आप कंफ्यूज हैं, ये देश जानता है, लेकिन पद छोड़ दें

राहुल गांधी पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, कहा-आप कंफ्यूज हैं, ये देश जानता है, लेकिन पद छोड़ दें

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पनामा पेपर्स मामले में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम बताने के बाद राजनीति सरगर्मियां बढ़ गईं। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनपर निशाना साधा है। साथ ही साथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की मांग की है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या राहुल गांधी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का हक है? मुख्यमंत्री शिवराज एक जननेता है। एक सम्मानित सीएम  पर अनर्गल निजी हमला, अस्वस्थ मानसिकता नही तो क्या है? राहुल को शिवराज द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कंफ्यूज़न याद आ गया। आप कंफ्यूज हैं, ये देश जानता है, पर महत्ता का पद छोड़ दें।'



वहीं, उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, 'हम जानते हैं राहुल गांधी जी, कि आप कंफ्यूज हो... और आपने अपनी पूरी पार्टी को कंफ्यूज कर रखा है। लेकिन, अपने कंफ्यूज होने के कारण, एक निर्दोष युवा पर झूठा कलंक लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, बहुत बड़ा अपराध है। आप शिवराज सिंह चौहान जी, उनके पुत्र और पूरे देश से माफी मांगें।'


इधर,  पनामा पेपर को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान के बाद कार्त‌िकेय सिंह चौहान ने मंगलवार (30 अक्टूबर) को एक मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि ‘‘कुछ धनी लोगों के काले धन को सफेद करने के लिए’’ 2016 में नोटबंदी की गई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वह ‘‘जादूगर’’ थे जिन्होंने यह काम किया।

इसी मामले पर मंगलवार को एमपी सीएम चौहान ने कहा, अगर कोई छोटा नेता इस तरह का आरोप लगाता तो बात और थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें मामले में माफी मांगनी चाहिए। भोपाल की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। कार्तिकेय के आवेदन पर 3 नवंबर को गवाही के का वक्त तय किया है। लेकिन, इसके बाद उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला मानहानि का है। 

बता दें, मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उनके शासनकाल में राज्य में ‘‘घोर भ्रष्टाचार’’ हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक मुख्यमंत्री ‘मामाजी’ के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Web Title: kailash vijayvargiya attacks on rahul gandhi over panama papers comment

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे