विपक्ष को मेरे लिए लड़ने की जरूरत नहीं, मैं अकेले ही सक्षम हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया  

By धीरज पाल | Published: February 24, 2020 09:46 AM2020-02-24T09:46:25+5:302020-02-24T09:46:25+5:30

सोमवार (24 फरवरी) पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में बंद कमरे में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी।

Jyotiraditya Scindia says Opposition need not fight for me I am able alone madhya pradesh congress politics | विपक्ष को मेरे लिए लड़ने की जरूरत नहीं, मैं अकेले ही सक्षम हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया  

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया

Highlightsसिंधिया ने मध्यप्रदेश के कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार अपने वादो पूरे नहीं करेगी तो वह सड़क पर उतरेंगे।कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा था कि वचनपत्र के वादे पांच साल के लिए हैं और सरकार बने अभी एक साल ही हुआ है।

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ही एक बयान को लेकर सोमवार (24 फरवरी) को विपक्ष पर हमला बोला है। सिंधिया ने कहा कि विपक्ष को मेरे लिए लड़ने की जरूरत नहीं है, मैं अपने लिए लड़ने में सक्षम हूं। दरअसल, हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर सवाल उठाया था।

उन्होंने कहा था कि कमलनाथ नीत मध्यप्रदेश सरकार पार्टी के वचनपत्र में किये गये वादों को पूरा नहीं करेगी तो जनसेवक होने के नाते उन्हें पूरा करवाने के लिए ‘मुझे सड़क पर उतरना ही होगा। 


उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं अपने लिए नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के लिए लड़ रहा हूं। मैंने जो रास्ता लिया है वो जनसेवा का रास्ता है, जनसेवा में हमें लोगों का मुद्दा उठाना जरूरी है।

वहीं, आज (24 फरवरी) पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सिंधिया गुना में बंद कमरे में मुलाकात करने वाले हैं। दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सिंधिया ने मध्यप्रदेश के कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार अपने वादो पूरे नहीं करेगी तो वह सड़क पर उतरेंगे। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि यदि सिंधिया सड़क पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं।

इसके बाद कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा था कि वचनपत्र के वादे पांच साल के लिए हैं और सरकार बने अभी एक साल ही हुआ है। इसके बाद सिंधिया के रुख में थोड़ी नरमी आई है।

Web Title: Jyotiraditya Scindia says Opposition need not fight for me I am able alone madhya pradesh congress politics

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे