MP Taza Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया का छलका दर्द, कहा- उस पार्टी को छोड़कर खुद को बीजेपी के हवाले किया

By धीरज पाल | Published: March 12, 2020 07:46 PM2020-03-12T19:46:47+5:302020-03-12T20:14:42+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 20 साल से जिस पार्टी में था उसे छोड़ा और उस पार्टी को छोड़कर खुद को बीजेपी के हवाले किया। 

jyotiraditya scindia address in bhopal live updates BJP shivraj singh chaouhan | MP Taza Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया का छलका दर्द, कहा- उस पार्टी को छोड़कर खुद को बीजेपी के हवाले किया

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को किया संबोधित

Highlights ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को भोपाल आने पर भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया गया।

मध्य प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। संबोधन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए और कहा कि 20 साल से जिस पार्टी में था उसे छोड़ा और उस पार्टी को छोड़कर खुद को बीजेपी के हवाले किया। भोपाल की जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कहा कि मैंने शिवराज सिंह चौहान जैसा नेता कभी नहीं देखा है।  

सिंधिया ने कहा कि आज मेरे लिए एक भावूक दिन है, जिस संगठन में जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए हैं, मेरी मेहनत, मेरी लगन, मेरे संकल्प के साथ एक-एक पसीने की बूंद मैंने वहां छिटका है, उन सबको छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले करता हूं।


उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में दो नेता हैं जो जो शायद अपनी कार में एसी नहीं लाएं। वो केवल शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। मेरी आशा है कि आप 1 हैं और हम 1 हैं और जब 1 और 1 मिल जाते तो 2 नहीं 11 होना चाहिए।

जानें और क्या कहा सिंधिया ने

सिंधिया ने कहा कि जहां आप लोगों का एक बूंद पसीना टपकेगा, वहां सिंधिया का 100 बूंद पसीना टपकेगा और अगर खून की भी जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी हाजिर हूं। मैं यहां सिर्फ अपनी मेहनत और मशक्कत लेकर आया हूं। मेरा परिवार सत्य और मूल्यों की राजनीति करता है।

भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत

इससे पहले कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को भोपाल आने पर भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली। हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया जा रहा है। सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी यहां आए हैं। हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडों के साथ सिंधिया का स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर सिंधिया की बुआ और प्रदेश की पूर्व मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भी उनके स्वागत लिए विशेष तौर पर उपस्थित थीं। सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Web Title: jyotiraditya scindia address in bhopal live updates BJP shivraj singh chaouhan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे