जज लोया केस: राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी वाले जानते हैं अमित शाह की सच्चाई

By स्वाति सिंह | Published: April 19, 2018 11:59 PM2018-04-19T23:59:12+5:302018-04-20T09:40:29+5:30

जज बीएच लोया की मौत की जाँच कराने की माँग से जुड़ी जनहित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी माँगने की माँग की थी।

Judge Loya Case: Rahul Gandhi says BJP knows reality Amit Shah | जज लोया केस: राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी वाले जानते हैं अमित शाह की सच्चाई

rahul gandhi (file photo)

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जज बीएच लोया की मौत मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग वाली याचिका को खारिज किया है, इसके बाद से पक्ष-विपक्ष दोनों की ही जमकर प्रतिक्रिया आरही है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट किया ' भारतीय बहुत गहरे बुद्धिमान हैं। अधिकांश भारतीय, जो बीजेपी में हैं। अच्छे से अमित शाह की सच्चाई को समझते हैं। सच्चाई के पास ऐसे लोगों को पकड़ने का अपना तरीका होता है'।


 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जज बीएच लोया की मौत मामले की एसआईटी से जाँच कराने से जुड़ी याचिकाएं खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जज लोया के साथ मौजूद जजों के बयान पर संदेह नहीं किया जा सकता। यह फैसला चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने दिया। याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक और कारोबारी वजहों से पीआईएल का इस्तेमाल गलत है। 

सीबीआई की विशेष अदालत के जज बीएच लोया की एक दिसंबर 2014 को मौत हुई थी। मृत्यु के समय वो सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस की सुनवाई कर रहे थे। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में बीजेपी नेता अमित शाह भी अभियुक्त थे जिन्हें बाद में आरोप मुक्त कर दिया गया। नवंबर 2017 में 'कारवां' नाम की पत्रिका ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद से लगातार बीएच लोया की मौत पर सवाल उठ रहे थे। उसके बाद कारवाँ एवं अन्य मीडिया संस्थानों में जज लोया से जुड़ी कई खबरें आईं जिनमें अलग-अलग सवाल उठाए गये।


 

Web Title: Judge Loya Case: Rahul Gandhi says BJP knows reality Amit Shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे