बिहार में जदयू के विधायक ने इस बात से नाराज होकर दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश के लिए कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Published: December 24, 2018 04:35 PM2018-12-24T16:35:07+5:302018-12-24T16:35:07+5:30

जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी हरकत में आ गई है। जदयू प्रवक्ता ने विधायक के इस्तीफे के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही राजद पर जमकर निशाना साधा है।

Janata Dal (United) MLA shyam bahadur singh resignation rejected | बिहार में जदयू के विधायक ने इस बात से नाराज होकर दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश के लिए कही ये बात

बिहार में जदयू के विधायक ने इस बात से नाराज होकर दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश के लिए कही ये बात

बिहार में व्यवस्था से नाराज होकर सीवान के बडहरिया से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। विधायक श्याम बहादुर ने बीती रात अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर सौंप दिया है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया और जदयू विधायक को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

बताया जा रहा है कि सिवान के पचरुखी चीनी मिल की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे से श्याम बहादुर नाराज हैं। जिसके बाद अपनी ही सरकार में प्रशासनिक रवैए से नाराज होकर वह प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इस्तीफा देने पहुंच गए। श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले के पचरूखी में सरकारी जमीन की नीलामी होने और इसका विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं। 

बताया जाता है कि रविवार की देर रात को वह इस्तीफे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे। हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पटना में नहीं रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस्तीफे के संबंध में उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कोर्ट और अन्य सरकारी भवन के लिए अपनी जमीन दी थी।

अब उस जमीन को भू-माफियाओं ने नीलामी के माध्यम से खरीद लिया है। इसका विरोध करने पर उनके समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरकार की ओर से पहल किये जाने पर इस्तीफा वापस लेने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह भविष्य की बात है, जब सरकार ऐसा कुछ करेगी, तब देखा जायेगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी और पार्टी में नहीं जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्हें भरोसा है। नीतीश कुमार गरीबों पर हुए मुकदमा अगर खत्म करवाते हैं, तो वो अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। पूरे मामले में विधायक ने सीवान जिला प्रशासन पर अत्याचार का आरोप लगाया। विधायक श्याम बहादुर ने कहा कि बिहार में सुशासन है, लेकिन कुछ लोग अच्छा काम नहीं कर रहे हैं।

वहीं, जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी हरकत में आ गई है। जदयू प्रवक्ता ने विधायक के इस्तीफे के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही राजद पर जमकर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह ने अपनी भावना व्यक्त की है। इस मामले में सरकार संज्ञान में लेकर जो भी प्रशासकीय अधिकारी लीपापोती कर रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। नीरज कुमार ने विधि व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जैसे माफिया को राजद ने पाला है और आज तक पार्टी से बाहर नहीं निकाला। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो लेकिन हमने कानून तोडने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की।

Web Title: Janata Dal (United) MLA shyam bahadur singh resignation rejected

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे