देश में चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, परंतु उनके ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया, "लालू चोर होता तो जेल में नहीं, भाजपा (बीजेपी) में होता।" वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि लालू ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
लालू के ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर हमला, कहा- 'चोर होता तो जेल में नहीं भाजपा में होता'
By IANS | Updated: January 8, 2018 15:23 IST