पीएम के मजाक उड़ाने पर रेणुका चौधरी का जवाब, 'मैं नरेंद्र मोदी जितना गिरकर जवाब नहीं दे सकती'

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 7, 2018 08:41 PM2018-02-07T20:41:43+5:302018-02-07T20:42:17+5:30

रेणुका ने कहा, मोदी आधार कार्ड के खिलाफ पब्लिक में लंबा-चौड़ा बोले हैं। आज हमें बता रहे हैं कि आधार कार्ड का बीज उस समय बोया गया था, जब आडवाणी जी थे। मुझे इस बात पर हैरानी हुई और हंसी आ गई।

I can't fall to that level to reply to him, Renuka Chowdhury on PM Narendra Modi's comment on her laughter | पीएम के मजाक उड़ाने पर रेणुका चौधरी का जवाब, 'मैं नरेंद्र मोदी जितना गिरकर जवाब नहीं दे सकती'

पीएम के मजाक उड़ाने पर रेणुका चौधरी का जवाब, 'मैं नरेंद्र मोदी जितना गिरकर जवाब नहीं दे सकती'

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को निजी बताते हुए करारा हमला किया है। उन्होंने कहा, 'पीएम ने मुझपर ‌निजी टिप्पणी की, इससे ज्यादा उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है? मैं उस स्तर पर गिरकर उनको जवाब नहीं दे सकती। इसे वाकई में एक महिला के लिए अपमानजनक टिप्पणी है।'

इससे पहले राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान रेणुका चौधरी के हंसने पर टिप्पणी की थी, 'रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है।' इससे पहले सदन में रेणुका मुखर होकर प्रधानमंत्री के भाषण पर असंतोष जता रही थीं। उन्होंने लगातार नारे लगाकर पीएम से असल मुद्दों पर बोलने को लेकर तेज आवाज में बोल रही थीं।

इससे पहले विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति एम वैंकया नायडू ने रेणुका को खासतौर पर बैठने को कहा। लेकिन पीएम मोदी ने जवाबी तौर पर कहा, 'सभापति जी मेरी आपसे विनती है रेणुका जी से कुछ मत कहिए। रामायाण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाकर मिला है।' इसके बाद पूरे सदन में सत्ता पक्ष के सांसदों की हंसी छूट गई।



संसद से बाहर आकर रेणुका ने कहा, 'मेरे पास ऐसे सबूत हैं जब पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आधार कार्ड को लेकर नाच रही है। वे आधार कार्ड के खिलाफ पब्लिक में लंबा-चौड़ा बोले हैं। आज हमें बता रहे हैं कि आधार कार्ड का बीज उस समय बोया गया था, जब आडवाणी जी थे। मुझे इस बात पर हैरानी हुई और हंसी आ गई।'


उन्होंने पीएम को घेरते हुए कहा, 'कोई इतना 360 डिग्री कैसे मुकर सकता है। ऐसा मैंने पहली बार देखा है, वो भी देश का प्रधानमंत्री है। उन्होंने मेरे लिए जो कहा उस पर बाहर कानून लागू हो सकता है। इस तरह का महिलाओं का अपमान अपराध है। मैं कह सकती इस बात को सार्वजनिक तौर पर।'

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, 'वह हमेशा कहती है कि आधार हम लेकर आए हैं, मगर मैं उन्हें 1998 में राज्यसभा में एलके आडवाणी जी के डीबेट को याद दिलाना चाहूंगा, उसमें आडवाणी जी ने क्या कहा था। यह वही भाषण था, जिसमें आप आधार की उत्पत्ति खोज सकते हैं।'

Web Title: I can't fall to that level to reply to him, Renuka Chowdhury on PM Narendra Modi's comment on her laughter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे