हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी सरकारी मशीनरी का भाजपा प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे है. इस आशय की एक शिकायत आज चुनाव आयोग को मिली है. इस शिकायत में कहा गया है कि मनोहर लाल खट्टर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाखों की संख्या में एक पत्र हरियाणा के किसानों को भेज रहे है जिसमें भाजपा को वोट देने की बात कही गई है.
कांग्रेस ने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाते हुए आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया और एक ज्ञापन आयोग को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में खट्टर के होर्डिंग चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी लगे हुए है. साथ ही बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों के विज्ञापन दिए जा रहे है और उसके लिए साक्षात्कार भी व्यापक स्तर पर आयोजित हो रहे है. आयोग ने कांग्रेस को भरोसा दिया है कि वह इन शिकायतों का संज्ञान लेगा.
दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर ही निशाना साधा और कहा कि आयोग में विरोधी दल शिकायत तो करते है लेकिन आयोग सत्तारुढ़ दल के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करता. बावजूद इसके हुड्डा ने दलील दी कि हम विपक्ष में होने के नाते आयोग की कार्यवाही की प्रतीक्षा ही कर सकते है.