गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के पांच विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और कहा है कि अगर द्रोह कर बीजेपी में शामिल हुए तो उनको देशभक्त बना दिया जाएगा।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं जनता के अधिकारों के लिए बीजेपी के सामने लड़ा तो मुझे बीजेपी ने देशद्रोही कह दिया और कुछ विधायकों ने जनता के साथ द्रोह कर बीजेपी में शामिल हुए तो उसने उनको देशभक्त बना दिया।'
कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को अपने इस्तीफे दिए जिन्हें त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया था। इसके साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 69 हो गई है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार को जयपुर भेज दिया था।
बीडेपी ने चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है।