Gujarat Taja Khabar: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, NCP विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

By भाषा | Published: March 18, 2020 09:52 AM2020-03-18T09:52:35+5:302020-03-18T09:52:35+5:30

Gujarat Rajya Sabha Elections: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 73 सदस्य थे। पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद अब उसके सदस्यों की संख्या कम होकर 68 रह गई है। उसने अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया है ताकि उन्हें खरीद-फरोख्त से बचाया जा सके।

Gujarat Rajya sabha elections: NCP MLA announces support to BJP | Gujarat Taja Khabar: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, NCP विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए एनसीपी विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए कहा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात में राज्यसभा के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले गुजरात विधानसभा में राकांपा के एकमात्र विधायक ने मंगलवार को राज्य में सत्ताधारी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी। भाजपा गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों में से तीन सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।

गांधीनगर: गुजरात में राज्यसभा के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले गुजरात विधानसभा में राकांपा के एकमात्र विधायक ने मंगलवार को राज्य में सत्ताधारी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी। भाजपा गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों में से तीन सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है। राकांपा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।

पोरबंदर जिले के कुटियाना से राकांपा विधायक कंधाल जडेजा ने कहा, ‘‘मैंने गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के साथ एक बैठक की जिसके बाद मैंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का निर्णय किया। मैंने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने क्षेत्र में गुजरात सरकार की मदद से लंबित कार्य पूरा करा पाऊंगा।’

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 73 सदस्य थे। पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद अब उसके सदस्यों की संख्या कम होकर 68 रह गई है। उसने अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया है ताकि उन्हें खरीद-फरोख्त से बचाया जा सके। प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि राकांपा विधायक के समर्थन से उम्मीद है कि भाजपा राज्यसभा की तीन सीटें जीत लेगी।

राकांपा विधायक का यह समर्थन ऐसे समय आया है जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया था कि वह कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘हम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। राकांपा और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन में हैं इसलिए हम अपनी पार्टी विधायक को कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश देंगे।’’

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने जयपुर में कहा कि पार्टी आलाकमान इस घटनाक्रम को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ संपर्क में है। 

Web Title: Gujarat Rajya sabha elections: NCP MLA announces support to BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे