लाइव न्यूज़ :

X फैक्टर, गुजरात में कहां-कहां से कम हुईं बीजेपी की सीटें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 14:59 IST

गुजरात में बीजेपी घटती सीटों की समीक्षा की जिम्मेदारी अमित शाह पर होगी। पर हम आपको वो आंकड़े बता देते हैं, जहां से बीजेपी के हा‌थों से गोटी सरकी है।

Open in App

गुजरात में बीजेपी बाजी मारी जरूर पर 2012 की 115 सीटों की तुलना में महज 99 सीटों पर सिमट गई। निश्‍चित तौर पर इसकी समीक्षा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी होगी। हम आपको वो आंकड़े बता देते हैं, जहां से बीजेपी के हा‌थों से गोटी सरकी है।

कोई एक वोटर, वोट डालते वक्त किस मनः स्थिति के प्रभाव में है इसका अंदाजा तो नहीं लगता, लेकिन मनः‌ स्थिति बनाने के पीछे के कारण उस खास वोटर तक पहुंची, देखी जानकारियां और उन जानकारियों पर उसका अपना विश्लेषण होता है।

ऐसे में बीजेपी के कार्यकाल पर नजर डालें, तो पाएंगे कि साल 2012 का चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया था। विकास के भारी-भरकम सपने दिखाए गए थे। सपने ऐसे कि उसे आधार बनाकर नरेंद्र मोदी केंद्र में सत्ता पर काबिज हुए। लेकिन इस सब में वही पीछे रह गया जो आधार था।

केंद्र की राजनीति मिलते ही नरेंद्र मोदी पूरी तरह के केंद्र के हो गए। बेतहाशा विदेशी यात्राएं कीं। इससे देश को क्या नफा-नुकसान हुआ इसका हिसाब फिलहाल तक कोई नहीं दे पा रहा है। लेकिन इस खामियाजा गुजरात की जनता को भुगतना पड़ा। जिनके चेहरे को देखकर उन्होंने भाजपा को वोट दिया था वो चेहरा अब बस एकाध दिन के लिए प्रदेश में आता। कभी अपना जन्मदिन मनाने तो कभी रोड-शो करने।

उस चेहरे के एवज में जो दूसरा चेहरा बीजेपी ने सुझाया आनंदी बेन पटेल का उनमें मोदी के दसवें हिस्से के बराबर आकर्षण नहीं था। नतीजनत बीजेपी को चेहरा बदलना पड़ा। लेकिन अगर यह चेहरा मोदी सरीखे होता तो दुनिया का काम छोड़कर पीएम मोदी को गुजरात में दिनरात एक कर के प्रचार न करना पड़ता। राहुल के नाना, नीच जात‌ि, साबरमती में आईएएनएस, पाकिस्तान की साजिश जैसे मुद्दे ना बनाने पड़ते।

इन सब के इतर जब बात नतीजों की आती है तो बीजेपी बहुमत से सत्ता में आती है। लेकिन साल 2002, 127 सीटें, साल 2007, 117 सीटें, साल 2012, 115 सीटें के बरक्‍श 2017 में 99 सीटें ही बचीं। जनता बीजेपी से किस बात से नाराज है? क्यों बीजेपी दो अंकों में सिमट गई। क्या गुजरात की जनता ने महसूस किया कि उनका फायदा उठाया जा रहा है? उनके काम को विकास बताकर केंद्र की सत्ता मिली और उनकी ही अनदेखी हो रही है? क्या शातिराने ढंग से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है?

ये आंकड़े इन सवालों के थोड़े करीब ले जाते हैं

शहरी क्षेत्र के लोग नाराजः गुजरात में शहरी क्षेत्र में 91 सीटें हैं। बीते तीन चुनावों में बीजेपी शहरी क्षेत्रों की 80 से अधिक सीटें जीतती थी। लेकिन इस बार शहरी क्षेत्र से बीजेपी को बस 69 सीटें ही आईं।

शिक्षित महिला सीटः बीजेपी ने शिक्षित वर्ग में अपना जनाधार खोया है। शिक्षित महिला बहुल 92 सीटों (इसमें शहरी क्षेत्र भी शामिल हैं) सीटों में बीजेपी को बस 66 सीटें ही मिलीं।

अल्पसंख्यक वर्ग में और पीछे गएः बीजेपी पर गुजरात में अल्पसंख्यकों संग भेदभाव के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन 2012 में लगा था कि शायद यह आरोप झूठे साबित हो जाएंगे। गुजरात में अल्पसंख्यक बहुल 92 सीटें (इसमें शहरी क्षेत्र सीटें ओर शिक्ष‌ित महिला बहुल सीटें शामिल) हैं।  साल 2012 में बीजेपी इसमें से 65 सीटें जीत गई थी। लेकिन इस बार फिर से यह आंकड़ा खिसक कर 57 पर चला गया।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017नरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगुजरात में 'घटिया स्तर की राजनीतिक चर्चा' की वजह से BJP की सीटें हुईं कमः शाह

राजनीतिगुजरात, हिमाचल प्रदेश में बहुमत पीएम मोदी की नीतियों की जीत: अमित शाह

भारत2017 के गुजरात चुनाव पिछले चुनावों से कितना अलग

राजनीतिएग्जिट पोल्स सही हैं तो गुजरात में नरेंद्र मोदी के आछे दिन पाछे गये

राजनीतिक्या पीएम नरेंद्र मोदी को गुजरात चुनाव में वोट डालने के बाद ये काम करना चाहिए था? वीडियो वायरल

राजनीति अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत