Gujarat Civic Poll Results 2018: निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीती 45 नगर पालिका, कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर
By स्वाति सिंह | Updated: February 20, 2018 09:21 IST2018-02-19T11:49:54+5:302018-02-20T09:21:22+5:30
गुजरात निकाय चुनाव 2018: विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

Gujarat Civic Poll Results | गुजरात निकाय चुनाव मतदान 2018
अहमदाबाद, 19 फरवरी: गुजरात निकाय चुनावों में राज्य की 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी को 45 पर जीत मिली है। कांग्रेस की झोली में 27 नगर पालिकाएं गई हैं। बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 15 सीटें कम मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर की 28 नगरपालिका सीटों में से 27 पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। यहां कांग्रेस का सफाया हो गया है।
ग्राम पंचायत के चुनावों भी बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसके लिए 17 फरवरी को 522 नगरपालिका बोर्डों के साथ 1988 सीटों के लिए हुए थे। यहां कुल 2,763 मतदान केंद्र हैं जिनमे से 530 बूथों को वोटिंग वाले दिन संवेदनशील घोषित किया गया था वहीं 95 सुपर संवेदनशील थे। जिसके कारण यह लगभग 15,000 ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें- गुजरात निकाय चुनाव: वोटिंग शुरू, 19 को आएंगे नतीजे
गुजरात निकाय चुनाव में सूबे की सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हुई। गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा था 'हमने छठवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। ऐसे में हम जनता के समर्थन से निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करेंगे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि निकाय चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले 22 सालों से सत्ते में रही बीजेपी सरकार एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस ने पिछले दो दशकों का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी को कुल 182 सीटों में से 99 सीटें मिली, जबकि वहीं कांग्रेस को 80 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें गई। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं बीजेपी अपनी पिछली गलतियों से सीख कर उसमें सुधार करना चाहेगी।