BJP सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी के खिलाफ दुमका के उपायुक्त ने दिया केस दर्ज करने का निर्देश, सरकार गई हाईकोर्ट

By एस पी सिन्हा | Published: January 20, 2021 04:41 PM2021-01-20T16:41:47+5:302021-01-20T16:44:58+5:30

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर जुलाई 2020 में केस हुआ था. दोनों पर जालसाजी का आरोप लगा है.

godda bjp mp nishikant dubey wife anukant dubey case | BJP सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी के खिलाफ दुमका के उपायुक्त ने दिया केस दर्ज करने का निर्देश, सरकार गई हाईकोर्ट

BJP सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी के खिलाफ दुमका के उपायुक्त ने दिया केस दर्ज करने का निर्देश, सरकार गई हाईकोर्ट

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ केस दर्ज करने का दुमका उपायुक्त ने आदेश दिया है. इसके साथ ही उनके नाम से रजिस्टर्ड एलओकेसी धाम की रजिस्ट्री रद्द कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद दुमका उपायुक्त ने कार्रवाई की है. निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर जालसाजी का आरोप लगा है. आरोप है कि 20 करोड की संपत्ति उन्होंने ने सिर्फ 3 करोड में रजिस्ट्री करा ली है.

बताया जाता है कि इसको लेकर दोनों ने सरकारी दस्तावेज के साथ छेडछाड कर जालसाजी की. इसके कारण झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. इसको लेकर देवघर के बंपास रहने वाले विष्णुकांत झा ने केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि देवघर के तिवारी चौक पर 20 करोड की जमीन को 3 करोड में खरीदा है. इसको लेकर अधिकारियों पर दवाब बनाया गया. इतनी बडी राशि की नकद लेन-देन करना मनी लाउंड्रिंग के तहत अपराध है. इसकी हेमंत सोरेन से जांच कराने की मांग भी की थी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिक गौतम के खिलाफ पीडक कार्रवाई पर रोक को खत्म करने का आग्रह किया है. 

अनामिका गौतम देवघर में भूमि घोटाला मामले में आरोपी है. उन पर पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की पीडक कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. मंगलवार को अनामिका गौतम की ओर से भी मामले में क्वैशिंग याचिका दायर कर की गई है. यह याचिका न्यायाधीश आनंद सेन गुप्ता की अदालत में दायर की गई है. अदालत ने इस मामले पर अंतिम सुनवाई के लिए अब 27 जनवरी की तिथि तय की है. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने और अनामिका गौतम की ओर से अधिवक्ता आरएस मजूमदार और दिवाकर उपाध्याय ने पक्ष रखा. अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर में जमीन खरीद से संबंधित मामले में प्राथर्मिकी दर्ज है.

Web Title: godda bjp mp nishikant dubey wife anukant dubey case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे