गोवा प्रचार विभाग ने की बड़ी गलती, दिवंगत मनोहर पर्रिकर को लिखा मौजूदा मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: September 6, 2019 09:16 AM2019-09-06T09:16:47+5:302019-09-06T09:16:47+5:30

सूचना एवं प्रचार विभाग ने बृहस्पतिवार शाम को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गोवा के लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। विज्ञप्ति में दिवंगत मुख्यमंत्री पर्रिकर की ओर से लोगों को शुभकामनाएं दी गईं।

Goa Publicity Department made a big mistake, the current Chief Minister wrote to Manohar Parrikar on the advertisement | गोवा प्रचार विभाग ने की बड़ी गलती, दिवंगत मनोहर पर्रिकर को लिखा मौजूदा मुख्यमंत्री

गोवा प्रचार विभाग ने की बड़ी गलती, दिवंगत मनोहर पर्रिकर को लिखा मौजूदा मुख्यमंत्री

Highlightsपर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद यहां 17 मार्च 2019 को निधन हो गया थाउनके बाद प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। 

गोवा सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए जारी की गई अपनी एक मीडिया विज्ञप्ति में बड़ी गलती करते हुए दिवंगत मनोहर पर्रिकर का नाम मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में छाप दिया। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

सूचना एवं प्रचार विभाग ने बृहस्पतिवार शाम को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गोवा के लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। विज्ञप्ति में दिवंगत मुख्यमंत्री पर्रिकर की ओर से लोगों को शुभकामनाएं दी गईं।

इसमें कहा गया, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शिक्षक वर्ग को 56वें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं’’। इसमें पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के देश के प्रति योगदान की प्रशंसा की गई। राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह विज्ञप्ति मीडिया में भेजी गई।

गलती करने वाले पर होगी जांच

सूचना एवं प्रचार निदेशक मेघना शेतगांवकर ने ‘पीटीआई’ से कहा कि यह गलती करने वाले अधिकारी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी निश्चित ही जांच करेंगे क्योंकि यह बड़ी गलती है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कदम उठाया जाएगा।’’ पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद यहां 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था और उनके बाद प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। 

Web Title: Goa Publicity Department made a big mistake, the current Chief Minister wrote to Manohar Parrikar on the advertisement

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे