Rajasthan Ki Khabar: कोरोना वायरस पर गहलोत सरकार और बीजेपी में छिड़ी बहस, स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

By भाषा | Published: April 16, 2020 02:42 PM2020-04-16T14:42:26+5:302020-04-16T14:46:02+5:30

चिकित्सामंत्री ने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी का राज्य सरकारें तथा केन्द्र सरकार मिलकर मुकाबला कर रही हैं।

Gehlot government and BJP debate on coronavirus, Health Minister targets opposition leaders, said this | Rajasthan Ki Khabar: कोरोना वायरस पर गहलोत सरकार और बीजेपी में छिड़ी बहस, स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

Rajasthan Ki Khabar: कोरोना वायरस पर गहलोत सरकार और बीजेपी में छिड़ी बहस, स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कही ये बात

Highlightsकिसी राज्य में कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं हो रही प्रधानमंत्री व भारत सरकार जो दिशा-निर्देश जारी करती है। हम विचारधाराएं अलग होते हुए भी इस महामारी से एकजुटता से लड़ रहे हैं।

जयपुर: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर बयानबाजी करने के लिए भाजपा के नेताओं की आलोचना की। शर्मा ने विशेष रूप से उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा और कहा कि वे अपने बयानों से इस अभियान में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल तोड़ रहे हैं।

शर्मा ने कहा, ‘' पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों व व्यवस्थाओं को लेकर जिस तरह बयानों की झड़ी लगाई है और जिस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति की उनके बयानों से बू आ रही है,उसका मुझे बेहद अफसोस है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपनेता प्रतिपक्षा राठौड़ द्वारा राज्य में जांच व पृथक करने की सुविधाओं के आंकड़ों पर सवाल उठाए जाने का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा, ‘'आप इस तरह के बयानों से उन चिकित्साकर्मियों का मनोबल तोड़ रहे हैं , जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में अपनी जान झोंक रखी है।'’

शर्मा ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर हम लोग उम्मीद नहीं करते कि आप इस तरह की बयानबाजी पर उतर आएंगे। चिकित्सामंत्री ने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी का राज्य सरकारें तथा केन्द्र सरकार मिलकर मुकाबला कर रही हैं।

किसी राज्य में कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं हो रही प्रधानमंत्री व भारत सरकार जो दिशा-निर्देश जारी करती है उसका अक्षरश: राज्य सरकारें पालन कर रही हैं। हम विचारधाराएं अलग होते हुए भी इस महामारी से एकजुटता से लड़ रहे हैं।

Web Title: Gehlot government and BJP debate on coronavirus, Health Minister targets opposition leaders, said this

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे