Andhra Pradesh local body elections 2020: आंध्र प्रदेश में ग्रामीण व शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में, 21 मार्च को प्रथम चरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 03:01 PM2020-03-09T15:01:28+5:302020-03-09T15:32:35+5:30

Andhra Pradesh News: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये 21 मार्च, दूसरे चरण के लिये 23 मार्च, तीसरे चरण के लिये 27 मार्च और चौथे चरण के लिये 29 मार्च को मतदान होगा।

Four-phase local body elections in Andhra Pradesh to begin on March 21 | Andhra Pradesh local body elections 2020: आंध्र प्रदेश में ग्रामीण व शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में, 21 मार्च को प्रथम चरण

राज्य सरकार ने नये आरक्षण को अधिसूचित करते हुए चुनाव का रास्ता साफ कर दिया।

Highlightsसरकार ने सभी निकाय चुनावों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों को 59.85 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश दिया था, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। अदालत ने सरकार को आरक्षण वापस लेने और कोटे को उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्देश दिया था।

अमरावतीः आंध्र प्रदेश में ग्रामीण व शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होंगे। पहले चरण के लिये 21 मार्च को मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये 21 मार्च, दूसरे चरण के लिये 23 मार्च, तीसरे चरण के लिये 27 मार्च और चौथे चरण के लिये 29 मार्च को मतदान होगा।

स्थानीय निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में पूरा हो गया था लेकिन सीटों के आरक्षण का काम पूरा नहीं होने के चलते चुनाव में देरी हुई है। सरकार ने सभी निकाय चुनावों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों को 59.85 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश दिया था, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया।

अदालत ने सरकार को आरक्षण वापस लेने और कोटे को उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने नये आरक्षण को अधिसूचित करते हुए चुनाव का रास्ता साफ कर दिया।

नये कोटे के अनुसार अनुसूचित जातियों को 6.77 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियों को 19.08 प्रतिशत और पिछड़े वर्गों को 24.15 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इससे पहले पिछड़े वर्गों के लिये 34 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। 

Web Title: Four-phase local body elections in Andhra Pradesh to begin on March 21

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे