आजसू में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालमुचू, जेल में बंद बंधु तिर्की को 16 नवंबर को करेंगे नामांकन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2019 05:34 PM2019-11-14T17:34:42+5:302019-11-14T17:34:42+5:30

कांग्रेस में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज बालमुचू बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान आजसू में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने बालमुचू का स्वागत किया और कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से आजसू और मजबूत होगी।

Former state president of Congress Balmuchu in Ajsu, will file nomination of Jailed Bandh Tirkey on November 16 | आजसू में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालमुचू, जेल में बंद बंधु तिर्की को 16 नवंबर को करेंगे नामांकन

पिछले दो वर्षों से जो लोग पार्टी चला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं। 

Highlightsबालमुचू घाटशिला से तीन बार विधायक रहे और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस में उनकी कोई जरूरत नहीं रह गई थी।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आज्सू) में शामिल हो गये।

कांग्रेस में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज बालमुचू बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान आजसू में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने बालमुचू का स्वागत किया और कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से आजसू और मजबूत होगी।

बालमुचू घाटशिला से तीन बार विधायक रहे और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस में उनकी कोई जरूरत नहीं रह गई थी और पिछले दो वर्षों से जो लोग पार्टी चला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं। 

झाविमो के जेल में बंद बंधु तिर्की को 16 नवंबर को नामांकन की अनुमति मिली

बहुचर्चित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं झारखंड विकास मोर्चा के नेता बंधु तिर्की को भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो की विशेष अदालत ने विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आज अनुमति दे दी। अदालत के आदेश पर बंधु तिर्की 16 नवंबर को मांडर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

बंधू झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। इससे पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की विशेष अदालत में उनके अधिवक्ता ने नामांकन के लिए अनुमति याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने पर्चा दाखिल करने की अनुमति बंधु तिर्की को प्रदान की।

बंधु तिर्की वर्तमान में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने, पत्थलगड़ी के एक मामले में एवं राष्ट्रीय खेल घोटाले में आरोपित हैं और न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। 

Web Title: Former state president of Congress Balmuchu in Ajsu, will file nomination of Jailed Bandh Tirkey on November 16

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे