नीतीश कुमार और आरएसएस को लालू का ही डर था: तेजस्वी यादव

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 6, 2018 08:10 PM2018-01-06T20:10:34+5:302018-01-06T20:33:33+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा, गुजरात चुनाव के बाद साफ हो गया कि अगर बीजेपी को कोई चुनौती दे सकता है तो वो लालू जी हैं। 

Fodder scam: Lalu gets jail Tejaswi Yadav targets BJP and RSS | नीतीश कुमार और आरएसएस को लालू का ही डर था: तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार और आरएसएस को लालू का ही डर था: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाए जाने से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि लालू जी ने बिहारवासियों के नाम खत लिखा था और आज हुई हमारी महत्‍वपूर्ण बैठक के दौरान इसे पढ़ा गया। इसमें निर्णय लेने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे गांव-गांव और हर एक व्यक्ति तक लालू प्रसाद का संदेश पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम मकर संक्रांति से पहले लोगों के बीच जाकर अपनी बातों को जनता के बीच रखेंगे। 

उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और आरएसएस को लालू का डर ही था। 18-19 पार्टियां रैली में आई थीं। गुजरात चुनाव के बाद साफ हो गया कि अगर बीजेपी को कोई चुनौती दे सकता है तो वो लालू जी हैं।  उन्होंने कहा कि हम कोर्ट का फैसला स्‍वीकार करते हैं। सीबीआई ने लालू को फंसाया और इससे पहले हम कोर्ट से बरी हुए। उसके बाद एक-एक करके परिवार पर केस किया गया। 

बता दें कि चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने शनिवार (छह जनवरी) को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत आठ दोषियों को साढ़े तीन साल की जेल साथ पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई। लालू के साथ फूलचंद, महेश प्रसाद, सुशील कुमार, सुधीर कुमार और राजाराम को  सजा सुनाई गई। 

सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को देवघर कोषागार मामले में 22 में 16 आरोपियों को दोषी पाया था। शनिवार को आठ दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनायी गयी।

Web Title: Fodder scam: Lalu gets jail Tejaswi Yadav targets BJP and RSS

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे