लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका, सांसद शेर सिंह गुबाया ने छोड़ी पार्टी

By नियति शर्मा | Published: March 4, 2019 07:13 PM2019-03-04T19:13:42+5:302019-03-04T19:13:42+5:30

शेर सिंह गुबाया को राई सिख समुदाय से पूर्ण समर्थन प्राप्त है। गुबाया जालंधर से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और फिरोजपुर से सासंद भी रहे हैं। इस बार वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से लड़ने का इरादा बना चुके हैं।

Ferozepur MP Sher Singh Ghubaya quits Shiromani Akali Dal | लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका, सांसद शेर सिंह गुबाया ने छोड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका, सांसद शेर सिंह गुबाया ने छोड़ी पार्टी

Highlightsशेर सिंह गुबाया एक सेक्स टेप के वायरल होने के बाद दो महीने पहले ही विवादों में आए थेशिरोमणि अकाली दल पार्टी ने दावा किया है कि शेर सिंह गुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका हैशेर सिंह गुबाया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है

पंजाब के फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह गुबाया ने सोमवार (4 मार्च) को शिरोमणि अकाली दल पार्टी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने दावा किया है कि शेर सिंह गुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका था, वह एक सेक्स टेप के वायरल होने के बाद दो महीने पहले ही विवादों में आए थे। उन्होंने इस टेप को गलत बताते हुए इसके पीछे अपने ही पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह का हाथ बताया था।



खबरों के मुताबिक, शेर सिंह गुबाया कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। उनका बेटा दविन्द्र गुबाया पहले से ही कांग्रेस टिकट पर फाजिल्का जिले से सांसद है। शेर सिंह गुबाया को राई सिख समुदाय से पूर्ण समर्थन प्राप्त है। गुबाया जालंधर से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और फिरोजपुर से सासंद भी रहे हैं।

क्या था सेक्स टेप मामला

हाल ही जनवरी माह में एक सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसके चलते गुबाया विवादों में आ गए थे। करीब साढ़े 4 मिनट के वीडियो में गुबाया एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे थे। हालांकि इस विवाद के बाद गुबाया ने इसे पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल की चाल बताया था और सीडी प्रकरण की केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाए जाने की मांग भी की थी।

Web Title: Ferozepur MP Sher Singh Ghubaya quits Shiromani Akali Dal