आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने पर निर्वाचन आयोग ने सन्नी देओल को भेजा नोटिस

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 18, 2019 11:58 AM2019-05-18T11:58:53+5:302019-05-18T15:44:02+5:30

सन्नी देओल की जनसभा में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद थे। नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Election Commission sent notice to Sunny Deol for 'violation' of code of conduct | आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने पर निर्वाचन आयोग ने सन्नी देओल को भेजा नोटिस

सन्नी देओल पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं

पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल को निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है।

उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे। नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है। पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा। देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Election Commission sent notice to Sunny Deol for 'violation' of code of conduct