पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2021 11:18 AM2021-02-26T11:18:44+5:302021-02-26T11:45:46+5:30

चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Election Commission press conference 26 February may announce west bengal with 5 states poll date | पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग आज कर सकता है पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने हैं विधानसभा चुनावचुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, तारीखों का ऐलान होने की संभावनापश्चिम बंगाल की तारीखों को लकर रहेगी खास नजर, 2016 और 2011 में यहां छह चरण में हुए थे चुनाव

चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जा सकता है।

फिलहाल इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर तारीखों का ऐलान हो सकता है। 

पश्चिम बंगाल के चुनाव की तारीखों पर खासकर सभी की नजर रहेगी। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। ऐसे अनुमान हैं कि राज्य में 6 से 7 चरणों में इस बार विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।


इससे पहले पश्चिम बंगाल में 2016 और 2011 में विधानसभा चुनाव छह चरण में आयोजित कराए गए थे। हालांकि, इस बार राज्य में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से चुनाव आयोग के सामने बड़ी चुनौती है।

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 'संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 6400 हो गई है। साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या में भी इस बार इजाफा होने की उम्मीद है। कोविड महामारी इसका एक बड़ा कारण है।

केरल, तमिलनाडु और पु़डुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव की संभावना 

अन्य राज्यों की बात करें तो केरल, तमिलनाडु और पु़डुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। असम में दो चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। पांच राज्यों की मतगणना एक ही दिन होगी।

बता दें कि चार मई से बोर्ड की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है। यही देखते हुए चुनाव आयोग की कोशिश विधानसभा चुनाव को 1 मई के पहले करा लेने की है। बहरहाल, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव कराना बड़ी चुनौती होगी। 

खासकर तमिलनाडु और केरल में कोविड के मामले हाल में बढ़े हैं। हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि उसने तमाम इंतजाम किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कोविड को देखते हुए मतदान के समय में इजाफा किया जा सकता है।

Web Title: Election Commission press conference 26 February may announce west bengal with 5 states poll date

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे