पंजाबी और जाटों के बारे में त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी

By निखिल वर्मा | Published: July 21, 2020 10:46 AM2020-07-21T10:46:44+5:302020-07-21T10:49:26+5:30

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों को जन्म दे चुके हैं.

disputed statement of tripura chief minister biplab kumar deb | पंजाबी और जाटों के बारे में त्रिपुरा के CM बिप्लब देब ने दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर सुर्खियों में हैं (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने बिप्लब कुमार देब पर कार्रवाई करने की मांग की है.बिप्लब देब ने कहा है कि मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इस बार पंजाबी और जाट समुदाय पर अशोभनिय टिप्पणी कर दी है। अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जाटों और पंजाबियों को कम बुद्धिमान बताते हुए कहा कि बंगाली लोग उनसे ज्यादा तेज हैं। उनके बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। मामले को बढ़ता देख बिप्लब देब ने माफी मांगी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं। और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं। मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ। अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ।"

क्या कहा था बिप्लब देब ने 

बिप्लब देब ने कहा था, "अगर पंजाब के लोगों की बात करें तो लोग उन्हें पंजाबी कहते हैं, एक सरदार हैं! सरदार किसी से नहीं डरता। वह बहुत ताकतवर होते हैं हालांकि उनका दिमाग कम होता है। कोई भी उन्हें ताकत से नहीं बल्कि प्यार से जीत सकता है। लोग जाटों के बारे में कैसे बात करते हैं... वे कहते हैं... जाट कम बुद्धिमान हैं, लेकिन शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। यदि आप एक जाट को चुनौती देते हैं तो वह अपनी बंदूक अपने घर से बाहर ले आएगा।"

Web Title: disputed statement of tripura chief minister biplab kumar deb

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे