बिहार विधान सभा चुनाव से पहले RJD में कलह, जानें वरिष्ठ नेता रघुवंश ने जगदानंद सिंह के बारे में क्या कहा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 12, 2020 09:47 AM2020-01-12T09:47:52+5:302020-01-12T09:47:52+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए गठबंधन को लेकर दिए गए उनके बयान को बेतुका व अपरिपक्व बताया है।

Discord in RJD before Bihar Legislative Assembly elections, know what senior leader Raghuvansh said about Jagadanand Singh! | बिहार विधान सभा चुनाव से पहले RJD में कलह, जानें वरिष्ठ नेता रघुवंश ने जगदानंद सिंह के बारे में क्या कहा!

रघुवंश ने कहा कि गठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभी से अनर्गल बयान ना दें।

Highlightsरघुवंश सिंह ने कहा कि गठबंधन में छोटे व बड़े सभी दल को अपनी दावेदारी रखने का हक है।रघुवंश ने कहा कि गठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभी से अनर्गल बयान ना दें।

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले राजद के दो बड़े नेताओं के बीच की सियासी रस्साकशी उभरकर सामने आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए गठबंधन को लेकर दिए गए उनके बयान को बेतुका व अपरिपक्व बताया है। रघुवंश सिंह ने कहा कि गठबंधन में छोटे व बड़े सभी दल को अपनी दावेदारी रखने का हक है, उस पर फैसला तो सबको मिमलकर ही करना है। ऐसे में गठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभी से अनर्गल बयान ना दें।

कहां से शुरू हुई विवाद
दरअसल, पिछले दिनों राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन के समन्यवयक पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव हैं। इसके अलावा, सीएम के कैंडिडिट तेजस्वी यादव ही हैं। जगदानंद सिंह के इस बयान पर महागठबंधन के घटक दलों ने आपत्ति दर्ज की। उन्‍होंने महागठबंधन की समन्‍यव समिति के गठन की मांग करते हुए कहा कि ये बातें समन्‍वय समिति की बैठक में तय होगी।

रघुवंश प्रसाद का जवाब

रघुवंश ने जगदानंद के इसी बयान पर कहा कि हमें किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी हमारे सबसे बड़े नेता हैं। वही आने वाले बिहार के सीएम भी हैं। बस राजद के नेता व प्रदेश अध्यक्ष अनर्गल बयान ना देकर आने वाले समय में मिलकर एनडीए की सरकार को हराने के लिए काम करें। 
 

Web Title: Discord in RJD before Bihar Legislative Assembly elections, know what senior leader Raghuvansh said about Jagadanand Singh!

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे